
रमेश राजपूत

बिलासपुर- सरकंडा थाना क्षेत्र में मोपका पेट्रोल पंप के पास देर शाम एक बुलेट बाइक और महिंद्रा मार्सल में आमने सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें बुलेट सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई है,

वहीँ महिंद्रा मार्सल क्रमांक सीजी 02, 2721 शासकीय वाहन है, जो दुर्घटना स्थल पर ही खड़ी है। दुर्घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है जो मौके पर पहुँच विवेचना में जुट गई है,

मौके पर मृतक युवक के जेब से आधार कार्ड को बरामद किया गया है, जिसके आधार पर युवक की पहचान की जा रही है।

मृतक की बुलेट क्रमांक सीजी 12 ए एक्स 4957 बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।