
जल्द ही इस बोर से वार्ड क्रमांक 17 व 18 में पानी की सप्लाई होगी

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य
शुक्रवार को मेयर किशोर राय ने वार्ड क्रमांक 17 व 18 में दो बोर खनन् कार्य का शुभारंभ किया। बोर खनन के बाद इन क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में पानी की सप्लाई होगी।
विद्या नगर क्षेत्र में पानी की सप्लाई के लिए बोर की मांग की गई थी, जो पूरी होने को है। विद्या नगर वार्ड क्रमांक 18 एल 7 में और वार्ड क्रमांक 17 विद्या नगर शिव मंदिर के पास 2 बोर खनन् का मेयर किशोर राय ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर मेयर ने कहा कि गर्मी आते ही शहर में जल संकट आता है। इससे निबटने निगम प्रशासन द्वारा पूर्व से ही तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि विद्या नगर क्षेत्र में भी पर्याप्त प्रेशर से पानी सप्लाई के लिए बोर खनन् की मांग की गई थी, जिसका आज कार्य प्रारंभ हो गया है। जल्द ही इस बोर से वार्ड क्रमांक 17 व 18 में पानी की सप्लाई होगी। बोर के प्रारंभ होने से क्षेत्र के निवासियों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिलेगा। इस असवर पर विद्या नगर एल 7 में उद्यान के सौंदर्यीकरण की मांग भी निवासियों ने की, जिसपर मेयर किशोर राय ने उद्यान प्रभारी को प्राक्कलन तैयार करने और महापौर निधि से गार्डन विकास कार्य करने के निर्देश दिए। मेयर ने एल 7 में गार्डन विकास के लिए समिति बनाने और समिति को ही गार्डन हैंडओवर देने की बात कही। हैंडओवर के बाद समिति द्वारा ही गार्डन की देख-रेख व विकास संबंधित कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर पार्षद गणेश रजक सहित मोहल्ले वासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।