बिलासपुर

प्रकाश यादव के जनसंपर्क में पहुँचे सांसद, जनता से मांगा भाजपा के समर्थन में वोट….

रमेश राजपूत

बिलासपुर-रेल्वे की जनता को साधने गुरुवार को धुरन्धर नेता अरुण साव रेलकर्मियों के दफ्तर पहुँचे। इस दौरान बिलासपुर जिले के विकास की कहानी बयां करते हुए पार्टी प्रचारक के रूप में उन्होंने विपक्षी पार्टीयो पर जमकर निशाना साधा। वैसे तो रेल्वे परिक्षेत्र में विगत निकाय चुनावों में भाजपा के ही खाते में पार्षद आए है। ऐसे में इस निकाय चुनाव में पूर्व की ही तरह विजयी होने भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज इस चुनावी दंगल में हर पैतरा आजमा रहे है, जिसका सकरात्मक असर अब रेल्वे क्षेत्र में होता दिख रहा है।

प्रकाश के जनाधार से प्रभावित हुए साव..

पार्टी प्रचार के रूप में गुरुवार को रेल्वे पहुँचे बिलासपुर सांसद अरूण साव ने बिलासा दाई नगर वार्ड क्रमांक 69 के भाजपा प्रत्याशी प्रकाश यादव बंटी के परिक्षेत्र में जनसंपर्क किया। जिसमें रेलकर्मियों ने बिलासा दाई नगर वार्ड क्रमांक 69 के भाजपा प्रत्याशी प्रकाश यादव बंटी को सभी ने हाथों हाथ अपनाया। भाजपा प्रत्याशी प्रकाश यादव के इस लोकप्रियता को देख,बिलासपुर सांसद अरूण साव काफी प्रभावित हुए।

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बंटी ने झोंकी ताकत..

बिलासा दाई वार्ड क्रमांक 69 के भाजपा प्रत्याशी प्रकाश यादव बंटी ने चुनाव के अंतिम दिन रैली निकालकर शक्ति का प्रदर्शन किया, जहां उन्हें वार्ड की जनता का पूरा समर्थन और आशीर्वाद मिला, महिलाओं ने घर से निकलकर प्रकाश यादव बंटी का

ना केवल स्वागत किया बल्कि रैली में शामिल होकर उनके लिए वोट भी मांगा। इस दौरान बिलासा दाई वार्ड क्रमांक 69 के भाजपा प्रत्याशी प्रकाश यादव ने बताया, कि वार्ड में कामकाजी मतदाता ज्यादा हैं, जिनका समय निकाल पाना मुश्किल होता है, ऐसे में उनका इस रैली में स्वस्फूर्त आना इस बात को साबित करता है, कि वार्ड के मतदाता भारतीय जनता पार्टी के साथ है। जिसका असर निश्चित तौर से निकाय चुनाव के परिणाम देंखने को मिलेगा।

error: Content is protected !!
Letest
पति की हत्या कर शव को सूटकेस में बंद करने वाली महिला महाराष्ट्र से गिरफ्तार...चरित्र शंका बनी हत्या ... भैरव जयंती महोत्सव में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब....रतनपुर में भक्ति की गूंज शासकीय उचित मूल्य की दुकान में ताला तोड़कर आगजनी... अज्ञात आरोपी ने दिया घटना को अंजाम, मचा हड़कंप, नौकरी लगाने के नाम पर 11 लाख की ठगी..जान पहचान का झांसा देकर रची साजिश, पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत, मस्तूरी: ग्राम कर्रा में ग्राम सभा के दौरान बवाल..पुलिस के सामने ही भिड़े दो पक्ष, हुई जमकर मारपीट सीपत : महिला की हत्या की नीयत से घर में घुसा आरोपी...चाकू की नोक पर मचाया आतंक, ऑनलाइन डॉक्टर का अपॉइंटमेंट लेने के चक्कर में 1.41 लाख की ठगी...गूगल के माध्यम शातिर अपराधी सक्रिय पति ने शराब के नशे में कुल्हाड़ी मारकर पत्नी को उतारा मौत के घाट.. बिलासपुर:- एक और प्रधान पाठक सस्पेंड....स्कूली बच्चों से रेत, गिट्टी सीमेंट से बनवा रहे से ढलाई के ल... सिम्स मरच्यूरी में डेड बॉडी के नाम पर अवैध वसूली का मामला....चौकी प्रभारी सस्पेंड