
रमेश राजपूत
बिलासपुर- सकरी थाना क्षेत्र में सुबह हुई दर्दनाक घटना में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार सकरी थाना क्षेत्र के लोखंडी ओवरब्रिज सीपी कोल डिपो मोड़ के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से प्लेटिना क्रमांक CG 04 CY 8551 में सवार वेद प्रकाश कर्ष पिता मुरली कर्ष उम्र 20 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि मृतक ग्राम सिरपुर थाना सरसींवा जिला बलौदाबाजार में रहता था
जो अभी वर्तमान में दीनदयाल कालोनी मंगला में अपने चाचा के साथ रहता था। जो दीनदयाल कालोनी में ही पारस पॉवर प्लांट थानावार जाकर मजदूरी का काम करता था। रोज की भांति वेदप्रकाश सोमवार शाम को नाईट ड्यूटी में गया था।जो आज मंगलवार सुबह ड्यूटी खत्म होने के बाद अपने घर लौट रहा था अभी वो लोखंडी ओवरब्रिज के पास पहुंचा ही था
तभी अज्ञात वाहन ने बाइक समेत अपनी चपेट में ले लिया जिसके बाद वेदप्रकाश की घटनास्थल में ही मौत हो गई। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप आगे की कार्यवाही में जुट गई है।