खेल

5वीं ओपन अंतराष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में जिले के कराते खिलाड़ी महफूज अली ने स्वर्ण, रमन रजक ने रजत ,और योगेंद्र पाल ने जीता कांस्य पदक

आलोक

5वीं ओपन कराते प्रतियोगिता 26, 27, 28 जूलाई को नेताजी इंडोर स्टेडियम कोलकाता वेस्ट बंगाल में कराते एसोसिएशन ऑफ इंडिया के द्वारा आयोजित किया गया जिसमे 8 देश के नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, ईरान, कुवैत, सर्बिआ, अमेरिका, श्रीलंका, के 6000 कराते खिलाड़ीयों ने भाग लिखा उक्त प्रतियोगिता में जिले के 3 खिलाड़ी रमन रजक, योगेन्र्द पाल, मेहफ़ूज़ अली, भारतीय टीम में शामिल रहे , महफूज अली ने सब जूनियर वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में बंगाल देश के खिलाड़ी को 6 – 2 से पराजित कर +35 कि. ग्रा. में स्वर्ण पदक हासिल किया , इसी प्रकार कैडेट वर्ग -52 कि. ग्रा. में रमन रजक ने रजत पदक हासिल किया , -45 कि. ग्रा. में योगेंद्र पाल ने कांस्य पदक लिया ।

यह खिलाड़ी प्रतिदिन कोच खेत्रो महानन्द से प्रशिक्षण लेते है कोच खेत्रो महानद के नेर्तित्व में इन खिलाड़ियों ने पूर्व में भी राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किया है तीनों खिलाड़ी आज दोपहर अहमदाबाद एक्सप्रेस से बिलासपुर लौटे जिनका संघ के पदाधिकारियों एवं परिजनों के अलावा ग्राम वासियों ने भव्य स्वागत किया। खिलाड़ियों के उज्ववल भविष्य के कामना के साथ बधाई देते हुए संघ के पदाधिकारीयों अध्यक्ष अविनाश सेठी, उपाध्यक्ष जे.पी. निषाद , प्रतीक सोनी , गणेश निर्मकलकर , अरुण नायक, रूपेश , दास , राजेश अहिरवार, रमन रजक,नारद रजक,योगेंद्र पाल, अतुल पाल, इरशाद अली डॉ इक़बाल अली सरफराज,आरिफ, जुनैद, बजरंग और परिवार के अन्य सदस्य स्टेशन पहुंच कर बधाई एवं शुभकामनाएं दिए। उक्त जानकारी संघ के सचिव खेत्रो महानन्द ने दी|

error: Content is protected !!
Letest
धोखाधड़ी मामले का आरोपी जिला अस्पताल से फरार, प्रहरी निलंबित,आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस भांजे ने मामा पर डंडे से किया जानलेवा हमला, इलाज के दौरान हुई मौत, पचपेड़ी थाना क्षेत्र का मामला पचपेड़ी : शराब के नशे में धुत्त आरोपी ने महिला पर मुर्गा काटने के धारदार हथियार से किया हमला...पीड़िता... रतनपुर में कल्चुरी कलार महोत्सव 9 को... मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे मुख्य अतिथि, महामाया की नगरी... स्वदेशी मेला बिलासपुर का भूमि पूजन संपन्न...साइंस कॉलेज मैदान में 14 से 20 नवंबर तक होगा आयोजन, पंचायत सचिव को शराबी पुत्र ने पीटा...मल्हार चौकी पुलिस ने किया मामला दर्ज, रेलवे स्टेशन में महिला से लूटपाट और मारपीट करने वाला आरोपी 03 घंटे के भीतर गिरफ्तार..जीआरपी ने की का... सीपत में एनटीपीसी लिमिटेड का मनाया गया गौरवशाली 51वां स्थापना दिवस, सीपत में नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को भेजा जेल पुलिस में आरक्षक ट्रेडमेन एवं चालक भर्ती के लिए ट्रेड टेस्ट 17 नवम्बर से...बिलासपुर पुलिस परेड ग्राउ...