
रमेश राजपूत
बिलासपुर – जिले में नशे के खिलाफ जारी अभियान के तहत लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है इसीक्रम में रतनपुर पुलिस ने भोंदलापारा रतनपुर में भारी मात्रा में शराब बिक्री की सूचना पर हैं रेड कार्यवाही कर आरोपी अजय कुमार धु्रव उर्फ फिरतू पिता ईतवारी धु्रव उम्र 35 साल के कब्जे से 30 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती लगभग 4500 रूपये को जप्त किया है, जिसके विरूद्ध धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई हैं। वही कोनी पुलिस ने घानापारा घुटकू रोड में एक व्यक्ति जो अपने हाथ में एक पीला रंग के जरिकेन लेकर आते दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा, जिसने पूछताछ में अपना नाम पदुम लोनिया ऊर्फ सौदागर पिता पुनीत लोनिया, उम्र 22 वर्ष, निवासी-स्टेशनपारा,

घुटकू का रहने वाला बताया, जिसके कब्जे में रखे पीला रंग के जरिकेन को चेक करने पर जरिकेन के अंदर कच्ची महुआ शराब रखा पाया गया, आरोपी पदुम लोनिया ऊर्फ सौदागर के कब्जे से एक पीला रंग के 15 लीटर क्षमता वाले जरिकेन में भरा करीबन 9 लीटर कच्ची महुआ शराब, कीमती 1800/- रूपये को जप्त कर लिया गया जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।