
रायपुर– नगरीय निकाय चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश चुनाव घोषणा पत्र समिति के सदस्यों के नामों की लिस्ट जारी कर की है, जिसमें बिलासपुर पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष रविन्द्र सिंह को शामिल किया गया है। इसके अलावा जिले से रतनपुर की आशा सूर्यवंशी को भी इस समिति में शामिल किया गया है। नगरीय निकाय प्रदेश चुनाव अभियान समिति में बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।