
उदय सिंह
पचपेड़ी– शहर से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में चोरों के आतंक के बीच पचपेड़ी पुलिस को एक चोरी के मामले में सफलता मिली है। जहां चोरी के शिकायत के चंद घंटों में ही पुलिस ने आरोपी के समान के आग धरदबोचा है। मिली जानकारी के अनुसार भुरूकुण्डा निवासी सुभाष कुमार टंडन ने पचपेड़ी थाने में मगंलवार को चोरी की शिकायत करते हुए बताया कि उनके खेत में सोलर पैनल में लगे लोहे के छोटा और बडा 12 नग एंगल चोरी हो गए है। जिसपर पचपेड़ी पुलिस ने तत्काल ही मामले में अज्ञात आरोपी के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इसी बीच पचपेड़ी पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की उक्त चोरी के सामान को ग्राम बेल्हा निवासी शिव सिंह उईके अपने साथी अपचारी बालक के साथ चोरी कर अपने घर में रखा हुआ है। जहा दबिश देकर आरोपियों को गिरफ़्तार कर साथ उसके कब्जे से चोरी हुए एंगल को बरामद कर लिया गया है। वही आरोपी को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी श्री विवेक कुमार पाण्डेय प्रआर. 921 दुलार साय टोप्पो, आरक्षक ओमप्रकाश खुटे, रघुनाथ रेड्डी का विशेष योगदान रहा है।