
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – अपने खेत में जानवरो से बचाने के लिए बिजली तार लगाने वाले आरोपी को तोरवा पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। पूर्व में आरोपी के खेत में लगे तार के चपेट में आने से एक बकरी चरवाहे की मौत हो गई थी। मामले में आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की नियत से सबूतों को छिपाने का प्रयास किया है। जिसकी जांच के बाद तोरवा पुलिस यह कार्यवाही की है। मिली जानकारी के अनुसार बुटापारा निवासी सालिकराम निषाद बकरियों को चराने के नाम से 21 मार्च को गया था। जहाँ बूटापारा निवासी कलाराम धुरी उर्फ कल्लू के खेत में लगे करेंट के तार की चपेट में आने से बकरी चरवाहे सालिकराम निषाद की मौत हो गई। जिसे आरोपी कलाराम धुरी और रामकली धुरी दोनो मृतक की बॉडी को उस स्थान से हटाकार उसी खेत के दूसरे छोर में छिपाकर घटना को छिपाने का प्रयास किया। साथ ही विद्युत मेन तार से सर्विस तार को अलग कर उसे छिपाकर आरोपी कलाराम धुरी उर्फ कल्लू तखतपुर भाग गया था।
जिसे तोरवा पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। वही पुछताछ में आरोपी ने घटना के बाद अपनी बुआ रामकली धूरी के साथ मिलकर सबूतों को छिपाना कबूल किया। मामले में आरोपी को तोरवा पुलिस ने गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। तो वही आरोपी की सहयोगी और उसकी बुआ रामकली धूरी की तलाश की जा रही है। उक्त प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुनील तिर्की सउनि विदेशी राम साहू, भारत सिंह मरकाम आरक्षक यशपाल टंडन, अशोक चंद्राकर की अहम भूमिका रही।