छत्तीसगढ़

करंट लगे तार की चपेट में आने से बकरी चरवाहे की हुई थी मौत….आरोपी जमीन मालिक ने लाश छुपाकर मामले को दबाने की रची थी साजिश, अब हुआ गिरफ्तार

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – अपने खेत में जानवरो से बचाने के लिए बिजली तार लगाने वाले आरोपी को तोरवा पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। पूर्व में आरोपी के खेत में लगे तार के चपेट में आने से एक बकरी चरवाहे की मौत हो गई थी। मामले में आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की नियत से सबूतों को छिपाने का प्रयास किया है। जिसकी जांच के बाद तोरवा पुलिस यह कार्यवाही की है। मिली जानकारी के अनुसार बुटापारा निवासी सालिकराम निषाद बकरियों को चराने के नाम से 21 मार्च को गया था। जहाँ बूटापारा निवासी कलाराम धुरी उर्फ कल्लू के खेत में लगे करेंट के तार की चपेट में आने से बकरी चरवाहे सालिकराम निषाद की मौत हो गई। जिसे आरोपी कलाराम धुरी और रामकली धुरी दोनो मृतक की बॉडी को उस स्थान से हटाकार उसी खेत के दूसरे छोर में छिपाकर घटना को छिपाने का प्रयास किया। साथ ही विद्युत मेन तार से सर्विस तार को अलग कर उसे छिपाकर आरोपी कलाराम धुरी उर्फ कल्लू तखतपुर भाग गया था।

जिसे तोरवा पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। वही पुछताछ में आरोपी ने घटना के बाद अपनी बुआ रामकली धूरी के साथ मिलकर सबूतों को छिपाना कबूल किया। मामले में आरोपी को तोरवा पुलिस ने गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। तो वही आरोपी की सहयोगी और उसकी बुआ रामकली धूरी की तलाश की जा रही है। उक्त प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुनील तिर्की सउनि विदेशी राम साहू, भारत सिंह मरकाम आरक्षक यशपाल टंडन, अशोक चंद्राकर की अहम भूमिका रही।

error: Content is protected !!
Letest
जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार रतनपुर में 4 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन,...अटल परिसर का हुआ शुभारंभ बिलासपुर:- लूटपाट और झपटमारी करने वाला ई रिक्शा चालक गिरफ्तार... कब्जे से सोने की चैन और नगदी जब्त भंवर गणेश मंदिर में मूर्ति चोरी की घटना से क्षेत्रवासी आक्रोशित...मस्तूरी जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह ...