
रमेश राजपूत

रायपुर – राजधानी रायपुर के निमोरा गांव में पेड़ पर लटकती सड़ी गली लाश देखकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई,जिसके बाद लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी बताया जा रहा है। कि युवक की मौत 3/4 दिन पहले ही हो चुकी है। जिस वजह से लाश पूरी तरह सड़ गई है।वही मौके पर पहुंची धरसींवा पुलिस ने उरला थाना को सूचित किया जिस पर उरला थाना की टीम भी मौके पर पहुंची और जहाँ लाश मिली है उसे खमतराई थाना क्षेत्र का मामला बता रही है। इस पूरे मामले में नातो मृतक की शिनाख्त हो पाई है और न ही ये स्पष्ट हो पाया है।कि ये घटना किस थाना क्षेत्र की है। बहरहाल तीनो थाने की पुलिस मौके पर मौजूद है और अपने अपने थाना की सीमा नाप रही है शायद इसके बाद ही पेड़ पर लटकती लाश का पंचनामा हो पाए और जांच शुरू हो।