जांजगीर चाँपा

असामाजिक तत्वों की करतूत से नगरवासी परेशान, पब्लिक प्रॉपर्टी को पहुँचा रहे नुकसान….

रमेश राजपूत

जांजगीर चाम्पा – जिले में इन दिनों अपराधी पुलिस की नाक के नीचे आतंक मचा रहे है और पुलिस हाँथ में हाँथ धरे बैठी नज़र आ रही है आपको बता दें जिले में लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं से दहशत का माहौल है। जिले में 2 दिन पहले ही सांसद निवास और आसपास के क्षेत्र में आधा दर्जन घरों के ताले तोड़े गए थे, वहीं अब भीमा तालाब के सौंदर्य को बिगाड़ने में भी असामाजिक तत्व गुरेज नहीं कर रहे हैं। नगर का ऐतिहासिक भीमा तालाब असामाजिक तत्वों के निशाने पर है असामाजिक तत्वों ने यहां की आबो हवा को खराब करने ज़रा सी भी कसर नही छोड़ी यहां रखे डस्टबिन को बदमाशों ने उठाकर तालाब के अंदर फेंक दिया। वहीं मोर जांजगीर सेल्फी प्वाइंट को भी नुकसान पहुंचाया गया है

बताया जा रहा है कि भीमा तालाब के आसपास अवैध शराब और नशे के अन्य सामानों की बिक्री भी लगातार जारी है। शहर में जुए सट्टे के कारोबार के साथ ही चौक चौराहों पर अवैध शराब की भी बिक्री हो रही है। जिससे यहां ये कहना गलत नही होगा कि क्षेत्र में गुंडा बदमाशों के आतंक के आगे अब पुलिस का खौफ समाप्त हो चुका है। अगर जल्द ही इस पर रोक नही लगी तो हालात और बिगड़ सकते है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- गोलबाजार में पुलिस टीम पर हमला...तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, होलिका दहन के दौरान हुआ विवाद.... युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी पर मामला दर्ज, पचपेड़ी:- विवाद कर युवक पर हंसिए से हमला....होली के दौरान हिंसक घटना, जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश,