
रमेश राजपूत
कोटा – पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की दो व्यक्ति प्लेजर स्कूटी क्रमांक CG 10 EG 4183 को चोरी कर ले जा रहे हैं सूचना पर तत्काल पुरानी बस्ती कोटा में घेराबंदी कर संदेही आकाश शुक्ला व रविंद्र दास मानिकपुरी से प्लेजर स्कूटी क्रमांक CG 10 EG 4183 का दस्तावेज मांग करने पर गोलमोल जवाब देकर दस्तावेज नहीं होना बताएं एवं कड़ाई से पूछताछ करने पर स्कूटी चोरी कर बेचने ले जाने कबूल करने पर आरोपी आकाश शुक्ला पिता हीरालाल शुक्ला उम्र 30 साल निवासी पुरानी बस्ती कोटा व रविंद्र दास मानिकपुरी पिता लक्ष्मी दास मानिकपुरी उम्र 38 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती कोटा के कब्जे से स्कूटी को जप्त कर दोनों आरोपियों के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही किया गया।