तखतपुर

सड़क हादसा:- घूमकर लौट रहे 7 छात्रों में से 2 की हुई मौत, बाइक को अनियंत्रित ट्रक ने मारी ठोकर

टेकचंद कारड़ा

तखतपुर – 12वीं की उत्तर पुस्तिका जमा कर पिकनिक स्पॉट घूम कर वापस लौट रहे 7 दोस्तों में दो दोस्त की दुपहिया वाहन ट्रक से टकरा जाने से दो युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार 7 जून को जरहागांव हाईस्कूल में कक्षा बारहवीं की उत्तर पुस्तिका जमा हो रही थी उत्तर पुस्तिका जमा करने के बाद सभी सातो दोस्त पिकनिक स्पॉट बेलगहना औरापानी घूमने गए थे, जिनमें विनय ध्रुव खाम्ही, जितेंद्र साहू खाम्ही, दुर्गेश साहु खाम्ही, नरेश अन्नत जरहागांव, विकास साहू जरहागाव, राकेश लहरे पिता रामगोपाल 20 वर्ष अमोरा और इसका साथी दुर्गेश कश्यप 20 वर्ष  निवासी जरहागांव शामिल थे, जो रात लगभग 9:00 बजे वहां से घूम कर जब लौट रहे थे तभी विपरीत दिशा से आ रही ट्रक क्रमाक सी जी 04 जे बी 3288 वाहन ने अनियंत्रित गति से चलाते हुए दुपहिया वाहन क्रमांक सीजी 10 व्ही 8543 चालक को ठोकर मार दी जिससेराकेश लहरे पिता रामगोपाल 20 वर्ष अमोरा और साथी दुर्गेश कश्यप 20 वर्ष की ठोकर लगने से मौके पर ही मृत्यु हो गयी।

ट्रक इतनी अनियंत्रित हो गई थी कि दुर्घटनाग्रस्त दुपहिया वाहन के अगल-बगल में चल रहे उनके दोस्तों को भी ठोकर लग गई जिससे उसके अन्य साथी भी घायल हो गए हैं और उनमें से कुछ का इलाज तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। इधर थाना प्रभारी  घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ले रहे हैं वहीं घायलों का इलाज जल्दी से हो इसके लिए पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम स्वास्थ्य केंद्र में जुटी हुई है पुलिस के मुताबिक सभी दोस्तों की उम्र लगभग 19 और 20 वर्ष की है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- गोलबाजार में पुलिस टीम पर हमला...तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, होलिका दहन के दौरान हुआ विवाद.... युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी पर मामला दर्ज, पचपेड़ी:- विवाद कर युवक पर हंसिए से हमला....होली के दौरान हिंसक घटना, जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश,