धमतरी

इस पार्षद के दो रंग, जिससे वार्डवासी भी है तंग, एक तरफ चलाते है नशा मुक्ति अभियान और दूसरी तरफ लग रहा गांजे और अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री का आरोप,,,

धमतरी – जिले में एसपी के आदेश पर अवैध नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने अभियान चलाया जा रहा है पर सूत्र बताते है की सब कुछ जानने के बाद भी कुछ पुलिसकर्मी वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद के उपर मेंहरबान है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 9 के भाजपा पार्षद प्रकास सिन्हा की शह पर धनेश और कुमार के द्वारा शराब, गांजा समेत अन्य नशीले पदार्थ की बिक्री करते है, सूत्र बताते है एक तरफ पार्षद वार्ड को नशा मुक्त करने की बात करते है और दूसरी तरफ महिलाओ की आड़ लेकर खुद नशीले पदार्थो की बिक्री अवैध तरीके से करवा रहे है, अगर सूत्रों से मिली जानकारी मे सच्चाई है तो धमतरी पुलिस आखिर क्यो पार्षद के ऊपर मेंहरबान है हालही मे जिले की क्राइम ब्रांच की टीम ने वार्ड पार्षद की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए गांजा तस्करी के मामले मे एक महिला को गिरफ्तार किया था, पर सोचने वाली बात यह है, जब पार्षद खुद गांजा शराब समेत् अन्य नशीले पदार्थो की बिक्री करवाता है तो उसपर क्यो कोई कार्यवाही नहीं की गई, जिससे लगता है की धमतरी पुलिस पार्षद से मोटी रकम लेकर उसी के इशारे पर नाचती है। शायद यही वजह है की धमतरी पुलिस आज तक पार्षद के ऊपर कोई कार्यवाही नही करती है और न ही वार्ड पार्षद के घर के सामने अवैध तरीके से गांजा और शराब की बिक्री करने वाले शिव के उपर, इस पूरे मामले मे पार्षद की भूमिका संदिग्ध नज़र आ रही है, पर लगता है की धमतरी पुलिस पार्षद की अवैध कमाई से अपनी झोली भरने लगी है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- गोलबाजार में पुलिस टीम पर हमला...तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, होलिका दहन के दौरान हुआ विवाद.... युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी पर मामला दर्ज, पचपेड़ी:- विवाद कर युवक पर हंसिए से हमला....होली के दौरान हिंसक घटना, जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश,