मस्तूरी

मोर आवास मोर अधिकार का नारा देते हुए निकली भाजपा की पदयात्रा…विधायक बांधी के नेतृत्व में दर्जनों लोग हुए पार्टी में शामिल

उदय सिंह

मस्तूरी – विधायक डॉ बांधी ने मँगलवार को दूसरे दिन सुबह क्षेत्र के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ ‘पदयात्रा‘ की विधिवत शुरुआत की. भाजपा इस यात्रा को व्यापक जनसंपर्क अभियान के रुप में चला रही है और भाजपा नेताओं का मानना है कि इससे संगठन को संजीवनी मिलेगी. और कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों को जनता तक पहुंचाने में मदद होगी डॉक्टर बांधी के आग्रह पर क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता ओखर से पदयात्रा करते हुए पूरे विधानसभा का भ्रमण करेगे. ये लोग कुल 75 किलोमीटर को दूरी तय करेंगे. मस्तूरी विधायक ने मगंलवार को टिकारी से दूसरे दिन अपनी पद यात्रा शुरुआत की और इस मौके पर विधायक बांधी ने कहा कि कि यह पद यात्रा छत्तीसगढ की राजनीति के लिए परिवर्तनकारी क्षण है

और यह भाजपा के लिए संजीवनी का काम करेगी और क्षेत्र की गरीब जनता से उनके आवास का अधिकार छीनने वाली कांग्रेस को सबक सिखाएगी ।उन्होंने मोर आवास मोर अधिकार रोक रखे हे भूपेश सरकार का नारा लगाया
वहीं पद यात्रा में शामिल विधायक प्रतिनिधि बीपी सिंह ने कहा, ‘यह पद यात्रा कांग्रेस की झूठ बोलने वाली राजनीति के खिलाफ है.आर्थिक असमानताओं की वजह से छत्तीसगढ के सामने आने वाले संकट के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए है.’ उन्होंने कहा कि इस यात्रा से पार्टी का संगठन और मजबूत होगा और पार्टी कार्यकर्ताओं को भी बल मिलेगा. हम सभी इस यात्रा को ज्यादा से ज्यादा सफल बनाने में जुटे हैं.

पूर्व सरपंच ने दर्जनों समर्थकों के साथ किया भाजपा प्रवेश

ग्राम चौहा (टीकारी)के पूर्व सरपंच ताराचंद राय ने आज मस्तूरी विधायक की पदयात्रा के दौरान उनके समक्ष अपने दर्जनों समर्थकों के साथ भाजपा प्रवेश किया और प्रदेश सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया ।चौहा में पदयात्रा के बाद मोर आवास मोर अधिकार का नारा देते हुए पदयात्रा नवागांव पहुंची यहां बड़े जनसमूह ने इस यात्रा का स्वागत किया जिसके बाद ग्राम नवागांव के लोग भी इस यात्रा में शामिल हो गए यात्रा जैसे-जैसे आगे बढ़ती गई गांव के लोग भी इस यात्रा में शामिल होते चले गए

जिसके बाद यह यात्रा जैतपुर पहुंची जहां जैतपुर प्रतिमान स्कूल प्रांगण में कार्यकर्ताओं ने स्वल्पाहार किया जिसके बाद यात्रा बूढ़ीखार होते हुए मल्हार पहुंची मंदिर प्रांगण में पद यात्रा का समापन हुआ।

error: Content is protected !!
Letest
दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना... अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ...