
प्रेम सोमवंशी

कोटा – बिलासपुर सांसद अरुण साव के प्रयास से कोटा स्वास्थ्य केंद्र में लंबे समय से की जा रही शव वाहन की मांग को पूरा करते हुए शव वाहन की चाबी बीएमओ को सौंपी गई। सांसद साव ने इस दौरान क्षेत्रवासियों को शव वाहन के नही होने से हो रही समस्या को समझते हुए उसे दूर किया।

स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित श्री साव ने बच्चों को कृमि की दवा भी पिलाई। इस अवसर पर कोटा मंडल के अध्यक्ष महाराज सिंह नायक, रामलाल साहू नगर पंचायत के सांसद प्रतिनिधि प्रदीप कौशिक, अजय अग्रवाल उपाध्यक्ष नगर पंचायत,गायत्री साहू जिला महामंत्री बिलासपुर,

बाबा गोस्वामी, सुलेश पांडे महामंत्री ,नरेंद्र पालके सांता पालके नगर पंचायत पार्षद कीर्ति पुरी गोस्वामी रामकुमार साहू फेकू नहीं पाई साहू कोटा मंडल के महामंत्री राम कुशल साहू

मोहन श्रीवास गंगिया बाई सचिन जैन जागेश्वरी गोस्वामी एवम स्वस्थ केंद्र कोटा के सभी डॉक्टर नर्स एवम कार्यकर्ता मितानिन कार्यकर्ता उपस्थिति थे।