कोरबा

दुष्कर्म के आरोपी को रायपुर से किया गया गिरफ्तार.. 6 माह से था फरार

दुर्गेश मरावी

कोरबा- चौकी हरदीबाजार में पीड़िता के मामा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि इनकी भांजी( पीड़िता) दिनांक 17.11.2021 को प्रार्थी के घर अण्डीकछार मेहमानी में आयी थी कि दिनांक 02.12.2021 के 8:00 बजे रात्रि से 9:00 बजे रात्रि के दरम्यान कोई अज्ञात व्यक्ति इसकी भांजी को भगा कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने पर तत्काल अपराध की कायमी हेतु निर्देशित किया गया तब वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अपराध दर्ज कर पतासाजी एवं विवेचना कार्यवाही में लिया गया। दिनांक 18.12.2021 को पीड़िता को बरामद कर पीड़िता से घटना के संबंध में महिला पुलिस अधिकारी द्वारा पूछताछ करने पर पीड़िता अपने कथन में बताई कि दिनांक घटना 02.12.2021 को आरोपी जितेन्द्र जगत पिता मनमोहन सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम लिटियाखार थाना दीपका द्वारा पीड़िता को बहला फुसलाकर भगाकर रायपुर ले गया था एवं पीड़िता को शादी का प्रलोभन देकर पीड़िता के साथ लगातार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाता रहा। पीड़िता के कथन के आधार पर मामले में आरोपी जितेंद्र जगत के विरूध्द धारा 366, 376 भादवि. 4, 6 पाक्सो एक्ट जोडी गई। प्रकरण का आरोपी घटना दिनांक से गिरफ्तारी से बचने के प्रयास में लगातार ठिकाने बदल रहा था और सकुनत से फरार था,जिसकी पुलिस द्वारा लगातार पता तलाश की जा रही थी। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार निरीक्षक नवीन देवांगन थाना प्रभारी कुसमुण्डा, उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी हरदीबाजार के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की पता तलाश हेतु रायपुर रवाना किया गया था,पुलिस टीम द्वारा रायपुर में आरोपी का पता तलाश कर घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया, आरोपी से पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया,आरोपी द्वारा अपराध धारा सदर का घटित करना सबूत पाये जाने से आज दिनांक 26.05.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

error: Content is protected !!
Letest
सड़क पर मवेशियों की वजह से बड़ा सड़क हादसा...अनियंत्रित होकर स्विफ्ट कार पेड़ से टकराई, 1 महिला की मौत, ... शराब दुकान के पास नशेड़ियों का आतंक...विवाद के बाद डंडे और चाकू से जानलेवा हमला, 3 आरोपी गिरफ्तार बिलासपुर में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त.... कई इलाकों में घरों तक घुसा पानी, रतनपुर में पारिवारिक विवाद के बीच सौतेले बेटे ने माँ पर किया चाकू से हमला... मामला दर्ज पचपेड़ी:- लीलागर नदी में करंट से मछली पकड़ने के दौरान युवक की मौत...जांच के दौरान दोनो साथियों पर माम... बिलासपुर:- बेटी के आँखों के सामने पिता की लाठी से पीटकर हत्या.... कोनी थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस ... तखतपुर: पुलिस ने गौ वध कर मांस की खरीदी बिक्री में संलिप्त 12 आरोपियों को किया गिरफ्तार...भेजे गए जे... भरारी में हाईवे पर चक्काजाम करने वाले मृतक चिन्मय के परिजनों और ग्रामीणों पर एफआईआर दर्ज, सीपत:- दर्राभाठा ग्राम पंचायत में मकान टैक्स के नाम पर लाखों रुपए की अवैध वसूली.... ग्रामीणों ने लगा... बिलासपुर: एटीएम कार्ड बदलकर लाखों की धोखाधड़ी...शहर में लगातार बढ़ रहे अपराधों से सावधान रहने की जरू...