बिलासपुर

ठगी का वही पुराना अंदाज, लेकिन हर बार उतना ही असरदार

पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, ये सभी भिलाई चरोदा के रहने वाले हैं

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य

शातिर ठग ठगी के लिए बरसो पुराने पैंतरें इस्तेमाल करते हैं लेकिन हैरानी इस बात की है कि पढ़ा लिखा वर्ग भी लालच में आकर उनके झांसे में फंस जाता है और अपने खून पसीने की कमाई गवा देता है। चिंगराजपारा में रहने वाले दिलीप सिंह भी इसी तरह ठगों के शिकार हो गए। 20 मार्च की दोपहर खिलौना बेचने वाले 6 लोग उनके पास पहुंचे और बताया कि खुदाई के दौरान उन्हें सोने की मूर्ति वाला एक हार मिला है।

पैसों की जरूरत होने पर उसे सिर्फ 15000 रुपये तोला में बेचना चाहते हैं। ग्राहक को यकीन दिलाने के लिए उन शातिर ठगों ने उसी माला से एक मोती निकाल कर उन्हें दिया और कहा कि इस की परख किसी सुनार से करवा ले। दिलीप ने एक परिचित सुनार से जांच कराई तो सोना असली निकला।15000 रुपये तोला के भाव पर उन्होंने सोने की मोती माला वाली चैन के बदले में 50,000 रुपये और अपना चांदी का ब्रेसलेट दे दिया, जिसके बाद खिलौना बेचने वाले सीपत रोड की ओर चले गए। एक बार फिर इस माला की सच्चाई जांचने दिलीप परिचित सुनार के पास पहुंचा तो उन्होंने चेक कर बताया कि वह हार तो नकली है।

खुद के ठगे जाने का एहसास होने पर दिलीप सिंह ने सरकंडा थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। यह ठगों का पुराना पैंतरा है। इसमें पूरे हार में कोई एक मोती असली सोने की होती है जिसे ठग पहचानते हैं और जांचने के लिए वही मोती निकाल कर दी जाती है। इस तरह से लोग उनके झांसे में आ जाते हैं। मामले की रिपोर्ट लिखने के बाद पुलिस की टीम गठित की गई, जिन्होंने आरोपियों का हुलिया पता किया और उसी आधार पर मटियारी क्षेत्र के लूथरा पहुंचे जहां खिलौने बेचने वाले संदेही आरोपियों दौलत सोलंकी, सागर राठौर, घनश्याम सोलंकी , फिरोज खान, हीरा लाल यादव और सेवा राम

सोलंकी को पकड़ कर उनसे पूछताछ की ।उन्होंने बताया कि खिलौना बेचने के बहाने वे लोगों को नकली सोने की माला बेचकर ठगते हैं। उन्होंने 19 मार्च को चंद्रपुर चंद्रहासिनी मंदिर के पास एक महिला को भी अपना शिकार बनाने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपियों के पास से सोने की नकली मोती की माला, चांदी का ब्रेसलेट, 57,000 रुपये नगद और सोने चांदी के कुछ जेवर बरामद किए हैं । अक्सर यह लोग भीड़-भाड़ के दौरान खिलौना दुकान लगाकर लोगों को झूठी कहानी सुना कर इसी तरह से ठगते रहे हैं। इससे पहले इसी तरह की घटना को अंजाम देने पर रायपुर में इनकी गिरफ्तारी भी हुई थी, लेकिन जेल से छूटने के बाद इन लोगों ने वापस वही काम शुरू कर दिया। पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, ये सभी भिलाई चरोदा के रहने वाले हैं।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार