मस्तूरी

मस्तूरी:- पुलिस की नाक के नीचे बेखौफ अपराधी…चाकू की नोक पर ट्रक चालकों से लूट का मामला, 3- 4 आरोपियों ने 3 वारदातों को दिया अंजाम,

उदय सिंह

मस्तूरी – शहर से लगे थाना क्षेत्र मस्तूरी में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद है। जो स्थानीय पुलिस के नाक के नीचे बेखौफ होकर लुटपाट की घटना को अंजाम दे रहे है। ताजा मामला ग्राम गतौरा और जयरामनगर से प्रकाश में आया है। जहां लुटेरो ने चाकू की नोक पर एक दो नहीं बल्कि तीन तीन हाइवा चालकों से लूट की घटना को अंजाम दिया है। ताज़ूब की बात यह है की मस्तूरी थाने से कुछ दूर ही अज्ञात युवकों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। लेकिन इसकी भनक तक मस्तूरी के काबिल थाना प्रभारी और चौकस रहने की डींगे हाकने वाले मस्तूरी थाने के पुलिसकर्मियों को नही लगी। मिली जानकारी के अनुसार पहला मामला ग्राम गतौरा मरघट मोड का है, जहां मंगलवार को हाईवा क्रमांक CG 10 W 9477 का ड्राइवर संतोष सोनवानी सामान खाली करके मस्तूरी गिट्टी खदान जा रहा था उसी दौरान रात करीब 01.25 बजे ग्राम गतौरा के मरघट मोड के पास चार लडके सडक पर खडे हो गए और उसके साथ चाकू की नोक पर चार हजार रूपये, हाईवा के केबीन में रखा हुआ जेक, व्हील पाना, जेक राड जबरदस्ती लूट कर भाग निकले। इसी तरह हाईवा क्रमांक CG 10 BH 9288 का ड्राइवर राकेश कुमार केवट भी अकलतरा से डस्ट लोड कर डस्ट खाली करने गतौरा जा रहा था उसी दौरान रात करीब 02.25 बजे ग्राम गतौरा अटल चौक के पास मेन रोड में 02 लडके सडक पर खडे हो गए। जिन्होंने चाकू की नोक पर मोबाइल सहित 1700 रुपए को लूट लिया। वही ट्रेलर क्रमांक CG 10 BS 4849 के ड्राइवर अमृत लाल सोनवानी भी राशि स्टील प्लांट जयरामनगर से कोल फाईल लोड कर रायगढ जा रहा था जिससे भी इसी दौरान रात करीब 12.50 बजे ग्राम जयरामनगर रेल्वे फाटक के आगे नया पुल के पास चार लडके सडक पर खडे होकर चाकू की नोक पर 5000 रुपए की लूट को अंजाम दिए। तीनो ही मामले कि शिक़ायत प्रार्थीयो ने मस्तूरी थाने में दर्ज कराई है। जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लेकिन इस घटना के बाद से ही क्षेत्र के वाहन चालकों में खौफ का माहौल है। जिसको लेकर सख़्त कार्यवाही दोषियों पर करने की जरूरत समझी जा रही है।

error: Content is protected !!
Letest
अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ...