
रमेश राजपूत
रायपुर – प्रदेश की राजधानी में लगातार अपराधों का ग्राफ बढ़ते रहा है यहां आए दिन चाकूबाजी मारपीट,हत्या जैसी संगीन वारदात को अंजाम दिया जा रहा है वही एक ताज़े मामले में रायपुर के टाटीबंध क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहाँ एक बेटे ने बीती रात अपने बाप की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। गला और पैर की उंगलियां भी काट दी। मृतक का नाम झिर्मल सिंह है। बताया जा रहा है की बाप अपने बेटे को घर में घुसने नहीं देता था। बाप की आदते भी ख़राब थी, जिसके कारण बाप बेटे दोनों के बिच में विवाद होते रहता था। यह पूरा मामला आमानाका थाने का है। फ़िलहाल आरोपी बेटा हरप्रीत पुलिस की पकड़ से बाहर है, जिसकी तलाश की जा रही है।