
उदय सिंह
मस्तूरी –थाना अंतर्गत मल्हार चौकी क्षेत्र के ग्राम बकरकुदा में आज रात 9 बजे के करीब मल्हार तरफ से मस्तूरी की ओर जा रहे बाइक सवार को मस्तूरी तरफ से मल्हार की ओर आ रहे कैप्सूल वाहन ने तेजी एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को सामने से ठोकर मार मौके से फरार हो गया, बाइक में 3 लोग सवार थे जिसमें 2 लोग घायल है,वही बिलासपुर मध्य नगरी चौक निवासी हितेश पीपलवा की घटनास्थल में ही दर्दनाक मौत हो गई।
जिसके बाद मौके पर उपस्थित लोगों ने पचपेड़ी थाना पुलिस को सूचना दिया जिसके बाद पचपेड़ी थाना पुलिस ने दुर्घटना कारित कैप्सूल वाहन समेत ड्राईवर को पकड़ लिया है।वही मल्हार चौकी पुलिस घटना स्थल में पहूंच आगे की कार्यवाही में जुट गई है।