मल्हार

विकास से कोसो दूर नगर पंचायत मल्हार…जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों में नही तालमेल, जनता हो रही परेशान

(𝙎𝙂𝙉.)𝙎𝘼𝙏𝙔𝘼𝙂𝙍𝘼𝙃 𝙉𝙀𝙒𝙎

हरिशंकर पांडेय

मल्हार – नगर पंचायत में कुछ भी ठीक नही चल रहा है, पिछले 3 साल से नगर विकास के काम ठप्प पड़े है तो दूसरी ओर अधिकारी व जनप्रतिनिधियों में ताल मेल नही बैठने के कारण बीच मे जनता पीस रही है कोई भी काम नही हो रहे है। ढाई वर्ष में 5 सीएमओ बदल गए पर नगर की सूरत जस की तस है तो पिछले 5 माह से प्लेसमेंट के 27 कर्मचारी वेतन नही मिलने से खासे परेशान है ऐसे में समझा जा सकता है नगर की हालत कैसी होगी।

सीएमओ के नही आने से भटक रहे हितग्राही…..

पेंशन, राशनकार्ड, आवास योजना, नल कनेक्शन, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को यहां भटकना पड़ रहा है। वार्ड 10 के नागरिक शिवनंदन कैवर्त ने बताया कि वे अपने राशन कार्ड को सुधरवाने 1 माह से कार्यालय का चक्कर लगा रहा है सीएमओ के नही आने से काम भी नही हो रहा है। ऐसे में वो राशन मिलने से वंचित हो रहा है। ऐसे ही 65 वर्षीय बुजुर्ग चैतू राम भी अपने पेंशन के लिए भटक रहा है। बताया जा रहा है कि यहां के सीएमओ राधाचरण तिवारी 15 अगस्त के बाद यानी 20 दिनों से कार्यालय आए ही नही है। इसी कारण हितग्राहियों को अपने जरूरी कार्यो के लिए भटकना पड़ रहा है। वही सीएमओ हड़ताल के कारण नही आने बात कह रहे। तो कुछ लोगो ने बताया कि सीएमओ मल्हार के बजाय मस्तूरी या बिलासपुर में बैठते है जहां वे अपने कर्मचारियों से जरूरी फाइलों को मंगवाकर गुपचुप तरीके से काम कर रहे है।

पांच माह से नही मिला वेतन….

नगर पंचायत में प्लेसमेंट में काम करने वाले 27 कर्मचारियों को पिछले 5 माह से वेतन नही मिला है जिससे उन छोटे कर्मचारियों को परिवार के पालन पोषण में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशान सफाई कर्मी है जो दिन रात काम करते है। मगर उनको भी समय पर वेतन नही मिल पाता। पिछले महीने यहां के दो कम्प्यूटर कर्मचारियों ने समय पर वेतन नही मिलने के कारण नौकरी छोड़ दी। ठीक वैसे ही परेशान यहां के नियमित कर्मचारी है जिनको समय पर वेतन नही मिलता।

सफाई का काम भी भगवान भरोसे…..

भरे बरसात में नगर की नालियां सफाई के अभाव में बजबजा रही है जिससे बरसाती बीमारी का खतरा भी बढ़ गया है शिकायत के बावजूद भी कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। वार्ड 8 के पार्षद बबलू भारद्वाज ने बताया की उनके वार्ड में कई जगहों से नाली जाम है जिससे कारण नाली का पानी सड़क में आ रहा है, इसकी शिकायत उन्होंने कई बार की पर आज तक सफाई नही हुई है। उन्होंने बताया कि यहां के सफाई दरोगा को दूसरे काम मे लगा दिया है जिसके कारण ये समस्या हो रही है।।

3 करोड़ के काम अटके…..

नगर के विभिन्न वार्डो में विकास के लिए 3 करोड़ की राशि एक साल से स्वीकृत होकर पड़ी है परन्तु आज तक किसी भी काम का टेंडर तक नही निकाला गया है। जिसके कारण नगर वासी सरकार के योजनाओ से वंचित हो रहे है और विकास की गति मंद पड़ गई है। बताया जा रहा है कि सीसी रोड, नाली निर्माण सहित जरूरी निर्माण कार्यो के लिए यह राशि स्वीकृत हुई है।

कोरोना योद्धाओं को नही मिली मजदूरी…

2020 के कोरोना काल मे प्रवासी मजदूरों के लिए खाना बनाने वाले महिला रसोइयों को 2 साल बाद भी मजदूरी नही मिल पाई है महिला मजदूरों ने अपनी मजदूरी पाने कलेक्टर तक से गुहार लगा चुकी है परन्तु अब तक उनका भुगतान नही हो पाया है। इन सभी समस्याओं को लेकर सीएमओ से फोन पर बात हुई तो उन्होंने कहा कि कार्यालय नही आने जैसी कोई बात नही है। हड़ताल की वजह से नही आ पाए थे। वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल कैवर्त का कहना है कि 15 अगस्त के बाद से उनकी मुलाकात सीएमओ से नही हुई है। लोगो की समस्याओं को देखते हुए प्रतिदिन सीएमओ को कार्यालय आना चाहिए। 3 करोड़ के विकास के कार्यो की प्रगति को लेकर अध्यक्ष ने बताया कि परिषद की जल्द बैठक होगी जिसमें इन विषयों को रखा जाएगा और जल्द ही टेंडर निकाला जाएगा।

error: Content is protected !!
Letest
पुलिस ने चोरी के लाखों के सामान के साथ गिरोह के 5 आरोपियों को बिलासपुर रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार सकरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दो शराब तस्कर गिरफ्तार, बाइक सहित भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त धोखाधड़ी मामले का आरोपी जिला अस्पताल से फरार, प्रहरी निलंबित,आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस भांजे ने मामा पर डंडे से किया जानलेवा हमला, इलाज के दौरान हुई मौत, पचपेड़ी थाना क्षेत्र का मामला पचपेड़ी : शराब के नशे में धुत्त आरोपी ने महिला पर मुर्गा काटने के धारदार हथियार से किया हमला...पीड़िता... रतनपुर में कल्चुरी कलार महोत्सव 9 को... मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे मुख्य अतिथि, महामाया की नगरी... स्वदेशी मेला बिलासपुर का भूमि पूजन संपन्न...साइंस कॉलेज मैदान में 14 से 20 नवंबर तक होगा आयोजन, पंचायत सचिव को शराबी पुत्र ने पीटा...मल्हार चौकी पुलिस ने किया मामला दर्ज, रेलवे स्टेशन में महिला से लूटपाट और मारपीट करने वाला आरोपी 03 घंटे के भीतर गिरफ्तार..जीआरपी ने की का... सीपत में एनटीपीसी लिमिटेड का मनाया गया गौरवशाली 51वां स्थापना दिवस,