मुंगेली

ब्लैकमेलिंग कर 95 लाख की वसूली, फारेस्ट रेंजर बना शिकार….भ्रष्टाचार की मिलीभगत छुपाने, 1 करोड़ में हुई थी डील…. क्या है मामला जानते है

रमेश राजपूत

मुंगेली – पत्रकारिता की आड़ में 2 तथाकथित पत्रकार और एक साथी ने रेंजर से भारी भरकम रकम वसूल ली है। इन लोगों ने रेंजर को सीबीआई कार्यवाही का डर दिखा कर उससे एक करोड़ रुपए की मांग की थी जिसमें से उन्हें 95 लाख रुपए दे भी दिए गए हैं , रकम की अंतिम क़िस्त 5 लाख रुपये लेने बुधवार को परमवीर और वर्षा मुंगेली पहुंचे थे , तभी रेंजर ने उनकी शिकायत पुलिस में कर दी और पुलिस ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया । पुलिस उनके साथी सरताज ईरानी को भी पकड़ने गई लेकिन उसे मामले की भनक लग गई थी और वह फरार हो गया । बताया जा रहा है कि पूरी उगाही में सरताज की 60 % हिस्सेदारी थी ।परमवीर और वर्षा तिवारी को गिरफ्तार कर टीम ने करीब 7.5 लाख रुपये नगद बरामद किए हैं ।इस पूरी कार्यवाही में मुंगेली के अलावा सरगांव पुलिस की विशेष टीम जुटी हुई थी । जिन्होंने इस बड़े मामले का खुलासा किया है । वहीं इस पूरे मामले में गौर करने वाली बात यह है कि आखिर  रेंजर नेताम ने  ऐसा कौन सा घोटाला किया, जिसे अपने राज छुपाने 95 लाख तथाकथित पत्रकारों को दे दिया, जो न्यूज़ 24 छत्तीसगढ़ के नाम से एक मामूली न्यूज़ पोर्टल चलाते थे,  इस मामले में रेंजर से भी  पूछताछ कर इस पूरे मामले को गंभीरता से लेने की जरूरत है। क्योंकि  95 लाख देने वाला रेंजर दूध का धुला नहीं हो सकता? अगर इनके दामन में दाग नहीं लगे होते तो इतनी रकम तथाकथित पत्रकारों को नहीं देता। ऐसे ब्लैकमेलर लोगों के कारण ही पत्रकारिता बदनाम हो रही है और निस्वार्थ भाव से पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों की छवि ऐसे ब्लैकमेलरो के चलते धूमिल हो रही हैं ये लोग पत्रकारिता की आड़ में चौथे स्तंभ की नींव हिला रहे हैं जिनसे सावधान रहने की जरूरत है।

पत्रकारिता की आड़ में ब्लैकमेलिंग का मुंगेली जिले में सबसे बड़ा खुलासा, जानिए विस्तार से

पत्रकारिता की आड़ में वसूली के मामले खूब सामने आते हैं 24 घंटे पहले ही एक शातिर कुख्यात अपराधी को मासूम बताने का कुत्सित प्रयास भी कुछ मीडिया से जुड़े लोगों द्वारा किया गया इसके पटाक्षेप होते होते बिलासपुर की महिला मित्र के साथ पत्रकार द्वारा एक वन विभाग के रेंजर को ब्लैकमेलिंग व झूठे मामले में फसाने लम्बी रकम लेने के बाद भी भयादोहन करने का मामला सामने आया है। अभी ताजातरीन मामला जो सामने आया है वो मुंगेली जिले का है जहां एक अधिकारी को किसी मामले में फसाने के एवज में ब्लैकमेलिंग कर पैसे की मांग की गई। जहां खुद परमवीर सिंह पत्रकार होने के हवाले से एक महिला सहयोगी वर्षा तिवारी के साथ शख्स ने फ़ारेस्ट रेंजर सीआर नेताम से लाखो रुपये की मांग किये । दोनो ही पीड़ित व्यक्ति को झूठे केस में फंसाने की धमकी देते रहे। मुंगेली के सिटी कोतवाली में रेंजर सीआर नेताम ने बिलासपुर के दो पत्रकार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है जिसमे एक तो पुरुष है वहीं दूसरी महिला है। उसका आरोप है कि एक महिला का सहारा लेकर उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी और इसके एवज में रुपयों की मांग की गई। वहीं, सिटी कोतवाली सूत्र से मिल रही जानकारी के मुताबिक शहर में इन दिनों पत्रकारिता की आड़ में कथित पत्रकारों का एक गिरोह काम कर रहा है, जो भोले भाले लोगों को किसी मामले में फंसाकर उनसे रुपये की मांग करता है। रुपये न देने पर पीड़ित को किसी न किसी मामले में फंसाने का कार्य कर रहा है। फिलहाल महिला,पुरुष से पत्रकारिता की आड़ में उगाही किए 8 लाख रुपए जप्त कर धारा 384,34 के तहत प्रारंभिक कार्यवाही कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी:- पुरानी रंजिश को लेकर हुआ विवाद... धान बोते वक्त चाचा ने रापा से किया जानलेवा हमला, भतीजे क... महिन्द्रा शोरूम में 4.54 लाख रुपए की गड़बड़ी...ग्राहकों से पैसा वसूल कर गबन का आरोप, सेल्स मैनेजर पर म... बिलासपुर: चिंगराजपारा में युवक से चाकू की नोंक पर मारपीट और लूट की कोशिश... 3 आरोपी शराब पीने मांग र... बेटे ने कुल्हाड़ी से हमला कर पिता को उतारा मौत के घाट... हत्या करने वाला बेटा गिरफ़्तार, मस्तूरी: कलेक्टर ने ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा..तहसील कार्यालय और अस्पताल ... तखतपुर में जर्जर सड़कों को लेकर युवाओं का आक्रोश... केंद्रीय मंत्री का काफिला रोका गर्लफ्रेंड को मैसेज करने के शक में युवक ने हाँथ की अंगुली काटकर की अलग...आरोपी पर कई धाराओं में मामल... साइबर ठगी: पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवती से 2.92 लाख की ठगी... सिविल लाइन थाना क्षेत्र की घटना, राजकिशोर नगर में दिनदहाड़े झपटमारी... महिला से सोने की चेन की हुई लूट निर्मोही मां की ममता से नवजात बना लावारिस... सड़क किनारे बिलखते हुआ मिला ग्रामीणों को...आखिर उस मासूम...