
उदय सिंह
मल्हार-मस्तूरी थाना अंतर्गत मल्हार चौकी क्षेत्र के ग्राम जैतपुर में एक ग्रामीण ने सुबह भोर में 5 बजे पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।वही पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम जैतपुर में रहने वाले उमाशंकर मिश्रा पिता स्व गणेश मिश्रा उम्र 40 वर्ष आज सुबह भोर में 5 बजे के आसपास दिशा मैदान के लिए तालाब तरफ गए हुए थे जिसको कुछ ग्रामीणों ने देखा भी था।
मगर तालाब के पार में मरघट के पास बबूल के पेड़ में नायलोन की रस्सी के सहारे फांसी पर झूलती उमाशंकर की लाश मिली है।वही पेड़ के नीचे मृतक का चप्पल और टार्च भी पड़ा हुआ था ग्रामीणों ने बताया कि मृतक शराब पीने का आदि था
वह शुक्रवार को भी शराब पिया हुआ था।वही मृतक के 2 बच्चे एवं पत्नी लगभग पिछले 8 सालों से पति से अलग बिलासपुर में रह रहे थे। जो घटना की सूचना पर गाँव पहुंच गए है।उमाशंकर ग्राम जैतपुर में रहकर ऑटो चलाया करता था।
मृतक किन कारणों से यह आत्मघाती कदम उठाया है यह पुलिसिया जांच में पता चलेगा।
घर मे मिला सोसाइड नोट
मृतक के घर मे एक सोसाइड नोट मिला है जिसमे मृतक ने मरने के बाद अपनी अंतिम संस्कार मुखाग्नि अपने भतीजे से करवाने की बात कही गई है।