मस्तूरी

गणतंत्र दिवस के मौक़े पर शराब पीकर पहुंचे संकुल प्रभारी…. ध्वजारोहण करने पहुंचे जनप्रतिनिधियों मे रोष, प्राथमिक शाला जूनवानी का मामला

उदय सिंह

मल्हार – मस्तूरी विकास खंड के अंतर्गत ग्राम जूनवानी के संकुल प्रभारी रामसागर कश्यप ने शिक्षा के मंदिर जैसे पवित्र जगह को भी नहीं छोड़ा, संकुल प्रभारी रामसागर कश्यप आदतन शराब पिने का आदि है।

आज 26 जनवरी को राष्ट्रीय दिवस के मौके पर भी शराब से अछूता नहीं रह पाए, शराब के नशे मे जूनवानी स्कूल मे ध्वजारोहण करने पहुंचे संकुल प्रभारी के इस रवैये से ध्वजारोहण करने पहुंचे ग्राम के जनप्रतिनिधियों मे काफ़ी रोष व्याप्त हैँ। संकुल प्रभारी इतने शराब के नशे मे चूर थे क़ी अपने पैरो पर ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहे थे।

ध्वज़ारोहण के समय भी खडे नहीं हुए जिससे गुस्साए ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने स्कूल को ताला बंदी करने क़ी बात कही वही निरंतर स्कूल नहीं पहुंचने वाले शिक्षको क़ी भी उच्च अधिकारियो से इसकी शिकायत करने हेतु ग्राम सभा बुलाकर सभी ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं गाँव के वरिष्ठ नागरिकों ने प्रस्ताव बनाकर उच्च अधिकारियो से शिकायत करने क़ी बात कही हैँ।

आदतन शराबी हैँ संकुल प्रभारी..

जूनवानी मे तैनात संकुल प्रभारी रामसागर कश्यप आये दिन शराब के नशे मे चूर रहते हैँ। स्कूल हो या बीईओ कार्यालय नशे मे चूर ही सब जगहों मे जाते हैँ। जो अपनी गाडी मे हमेशा शराब लेकर घूमते हैँ जहां जरुरत पड़ती हैँ वही फिर से शराब पीना शुरु कर देते हैँ, संकुल प्रभारी को कोई फर्क नहीं पड़ता क़ी चाहे वह स्कूल हो या मस्तूरी स्थित क्षेत्रीय शिक्षा कार्यालय

वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र मे पिछले माह एक शराबी शिक्षक के ऊपर हुई थीं निलंबन की कार्यवाही

मस्तूरी विकासखंड के ही क्षेत्र के ग्राम लोहर्सी के सबरिया डेरा मे पदस्थ शिक्षक क़ी शराब पीते वीडियो वायरल हुई थी, जिसके बाद उस शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया था, क्या अब फिर इस मामले में भी सख्त कार्रवाई होती है या कोई सेटिंग.?

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- गोलबाजार में पुलिस टीम पर हमला...तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, होलिका दहन के दौरान हुआ विवाद.... युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी पर मामला दर्ज, पचपेड़ी:- विवाद कर युवक पर हंसिए से हमला....होली के दौरान हिंसक घटना, जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश,