
रमेश राजपूत
बिलासपुर- दिल्ली में पुलिस और वकीलो के बीच हुई है झड़प के मामले का असर अब देश के विभिन्न हिस्सों तक पहुँच गया है, जिसमें वकीलों ने अपना पक्ष रखते हुए आंदोलन की शुरुआत की तो वही पुलिस कर्मियों के समर्थन में उनके परिवार भी सामने आए, दिल्ली में पुलिस मुख्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर पुलिस परिवार ने यह साबित कर दिया है कि पुलिस कर्मी भी इस मामले में दोषी नही है इसके बावजूद दो जवानों को कोर्ट के आदेश पर निलंबित कर दिया गया है। बुधवार को बिलासपुर में भी इस मामले को लेकर दो तस्वीरे सामने आई जिसमें वकीलों ने लाल पट्टी लगाकर इस घटना की निंदा की तो वही पुलिस परिवार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच के बाद ही किसी को दोषी ठहराने की मांग की है।
पुलिस परिवार का नेतृत्व करते हुए पहुँचे परिजनों ने साफ शब्दों में अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए कहा कि सबसे अनुशासित जीवन ख़ाकी पहनने वालो की होती है, जिन पर यह आरोप मढ़ा जा रहा है। मामले में जांच होनी चाहिए, फिर दोषी ठहराया जाए। चूंकि इस मामले के बाद दोनों ही पक्षों वकील और पुलिस आमने सामने है, जो अपने अपने तरीके से प्रदर्शन या निवेदन के माध्यम अपना पक्ष रख रहे है, लिहाज़ा पुलिस जवानों के समर्थन में पुलिस परिवार ने भी सामने आकर न्याय की मांग की है।