
प्रेम सोमवंशी
कोटा-नगर के पडावपारा वार्ड क्रमांक 02 निवासी जेठुराम साकत जोकि रिटायर्ड ITI अधिक्षक के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर ने LED TV नगदी सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए।
प्रार्थी जेठुराम साकत ने बतलाया कि मै अपने घर मे ताला बंद कर दिनांक 28/1/22 को बिलासपुर कृष्णा हॉस्पिटल गया था आज दिनांक 30/1/22 को प्रात: करीबन 10 बजे घर आया तब देखा कि घर के सामने का दरवाजा का ताला टुटा हुआ था
सिटकनी नही लगा था दरवाजा बंद था दरवाजा खोलकर देखा तो घर का सामान बिखरा हुआ था। LED TV ,पीतल का तीन नग गुंडी , 02 नग लोटा, 03 नग थाली,अलमारी के अंदर रखा 13000 हजार रूपये नगदी रकम नही था जुमला किमती 20000 रूपये कोई अज्ञात चोर सुने मकान का ताला तोडकर चोरी कर ले गया है
प्रार्थी की शिकायत के आधार पर कोटा पुलिस अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।