बिलासपुर

बिलासपुर:- रेलवे स्टेशन में जीआरपी एंटी क्राइम टीम के हाथ लगी एक महिला गाँजा तस्कर….बैग से मिला 19 किलो 780 ग्राम अवैध गाँजा,

रमेश राजपूत

बिलासपुर – एक बार फिर जीआरपी एंटी क्राइम टीम ने बिलासपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से एक गाँजा तस्कर को पकड़ा है, जो आरोपी महिला है और अपने बैग में झारसुगुड़ा से ग्वालियर गाँजा ले जा रही थी। मिली जानकारी के अनुसार जी आर पी एंटी क्राइम टीम द्वारा रेलवे स्टेशन बिलासपुर में रात्रि चेकिंग के दौरान प्लेट फ़ार्म नंबर 03 रायपुर छोर की ओर एक महिला ममता बातम ,पिता-रामसिंह बातम, उम्र 35 वर्ष पता जी सी कॉलेज के पास महाराजपुर ग्वालियर (म.प्र.) की रहने वाली को पकड़ा है, जो ट्रेन के इंतज़ार में प्लेट फ़ार्म नंबर 03 में बैठी थी, जिसकी चेकिंग के दौरान एक ट्रॉली बैग और एक थैला की तलाशी में 19 किलो 780 ग्राम गाँजा क़ीमत लगभग 395600/-रू. को बरामद किया गया है। जिसने पूछताछ में बताया कि वह झारसुगुड़ा से गाँजा ग्वालियर लेकर जा रही थी, जिसे महिला आर. के सहयोग से पकड़ कर बिलासपुर थाना जीआरपी को सुपुर्द किया गया है, जहां बिलासपुर के अप.क्र.65/24 धारा 20(B) NDPS ACT के तहत कार्यवाही कर मान.न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्यवाही में विशेष रूप से बिलासपुर प्रभारी स उ नि भोला नाथ मिश्रा, स्टाफ़ एवं जी.आर.पी. एंटी क्राइम टीम के आरक्षक मन्नु प्रजापति संतोष राठौर सौरभ नगवांसी व लक्ष्मण गाईन का विशेष योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Letest
जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश, बस की टक्कर से दो युवक गंभीर रूप से घायल...होली की खुशियां हुई फीकी, पथरिया मोड़ के पास हुई दुर्घटना, विधायक लहरिया ने आदिम जाति कल्याण विभाग के अनुदान मांगों के चर्चा में लिया हिस्सा, जर्जर छात्रावासों... शासकीय कार्यालयों में बायोमेट्रिक मशीन से होगी हाजरी....उपस्थिति के आधार पर वेतन जारी करने के निर्दे...