बिलासपुर

अज्ञात चोरों की नजर फिर बिजली टॉवर के लोहे के एंगल पर…2 टॉवर से गायब हुए पार्ट्स, प्रबंधन ने दर्ज कराई शिकायत,

रमेश राजपूत

बिलासपुर – जिले अब चोरों की नजर बिजली टावर के लोहे के एंगल पर है, जिन्होंने पूर्व की तरह फिर से 2 बिजली टॉवर से लगभग 2 क्विंटल लोहे के एंगल की चोरी को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार पावरग्रिड कार्पो. ऑफ इंडिया लिमिटेड 800/765/400 के.वी. पारेषण लाइनों का प्रचालन एवं अनुरक्षण का कार्य करता है। इसी के तहत 02.06.2023 को 400 के. वी. एकल परिपथ कोरबा – भिलाई 2 पारेषण लाइन का पावरग्रिड के कर्मचारियों के द्वारा पैट्रोलिंग किया गया। ग्राम – समबलपुरी, बहतराई स्थित 400 के. वी. एकल परिपथ कोरबा -भिलाई 2 पारेषण लाइन के टावर क्रमांक 215 (07) एवं 226 (14) के कुल 21 नग टावर एंगल की चोरी हुआ पाया गया, जिस टावर एंगल का कुल वजन लगभग 210 किलो है। जिसकी कीमत 14368 रुपए से अधिक है। विभिन्न साइज़ के एंगल की चोरी कुछ अराजक तत्वों द्वारा की गई है। जिसके कारण टावर भी ध्वस्त हो सकता है। जिसके कारण विदयुत प्रवाह बंद हो सकता है, जो एक राष्ट्रीय क्षति है। मामले में चोरी की शिकायत प्रबंधन की ओर से शशि ओलिम लकडा सब स्टेशन भरारी रतनुपर के उप महा प्रबंधक टीएलएएम द्वारा सकरी थाने में दर्ज कराई गई है, जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ़ धारा 379-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है ।

error: Content is protected !!