मल्हार

मल्हार नगर पंचायत में पीने के पानी की किल्लत…कई वार्डो में पानी सप्लाई ठप्प, सफाई व्यवस्था ध्वस्त….नगरवासियों में आक्रोश, आखिर कहाँ है स्थानीय प्रशासन ?

हरिशंकर पांडेय

मल्हार – मल्हारवासी अब मूलभूत जरूरतों के लिए भी तरस रहे है, ठीक से पीने का पानी नही मिलने व सफाई व्यवस्था को लेकर एक बार फिर लोगो मे आक्रोश देखा जा रहा है। एक तरफ नगर के ज्यादातर वार्डो में पीने के पानी के लिए लोगो को तरसना पड़ रहा है तो दूसरी तरफ नालियों की सफाई नही होने से नाली का गंदा पानी सड़क में भर रहा है जिसके कारण व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

नगर के विभिन्न वार्डो के 5 हजार से ज्यादा लोगो को पीने के पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। पिछले एक सप्ताह से नगर का नल जल व्यवस्था ठप पड़ा है भीष्ण गर्मी में पानी की किल्लत होने के बावजूद भी नगर पंचायत प्रशासन व जिम्मेदार जनप्रतिनिधियो का रवैया समझ से परे है।

पिछले साल भी गर्मी के सीजन में पूरे दो माह तक पूरे नगर के लोगो को बूंद बूंद पानी के लिए तरसना पड़ गया था बावजूद इसके किसी ने सबक नही लिया जिसका खामियाजा इस वर्ष भी लोगो को भुगतना पड़ रहा है। फिर भी कोई गम्भीरता नही दिखा रहा है। सबसे ज्यादा तकलीफ वार्ड 5, 6, 7, 8, 13 व 14 में है जहां पाइप लाइन से पानी की सप्लाई ही नही हो रही। बताया जा रहा है कि वाटर लेबल नीचे चले जाने से टँकी में भराव नही हो रहा है।

पिछले वर्ष गर्मी शुरू होते ही पूरे मल्हार में पानी के लिए हाय तौबा मच गया था, एक एक बूंद के लिए तरसना पड़ गया था लोगो ने पानी की मांग करते हुए कई बार नगर पंचायत कार्यालय का घेराव भी किया था साथ ही कलेक्टर तक भी शिकायत हुई थी। इन सबके बावजूद भी नगर के जनप्रतिनिधि व अधिकारियों को कोई फर्क नही पड़ा। कुछ ऐसी ही स्थिति इस बार भी है। टेंकर से पानी की आपूर्ति भी नही हो पा रही है।

नही हो रही नालियों की सफाई….

बस स्टैंड से स्कूल चौक तक एक तरफ घरों व बरसाती पानी निकासी के लिए नाली बनाया गया है। जिसकी नियमित सफाई नही होने की वजह से नाली जाम होना आम बात हो गई है। नाली के गंदे पानी व कचरा के सड़को में फैलने से बीमारियों की आशंका बनी हुई है वार्ड 5 के बिजली दुकानदार का कहना है कि दुकान के ठीक सामने का नाली महीनों से जाम है जिससे नाली का पानी उनकी दुकान में घुस रहा है शिकायत के बावजूद भी कोई सफाई कर्मी नही आते जिससे वे काफी परेशान है।

इसी तरह गढ़ चौक से हॉस्पिटल तक का नाली भी पूरी तरह कचरे से भरा पड़ा है जिससे केवटपारा के रहवासी खासे परेशान है। अमूमन ऐसी ही कुछ स्थिति सभी वार्डो के नालियों में है। बरसात सर पर है लेकिन बरसात से पहले होने वाले नाली सफाई पर पिछले 2 वर्षो से कोई ध्यान नहीं दिया गया है जिसकी वजह से इस बार फिर वार्ड वासी बरसती पानी के गली सड़क में भरने वाली समस्या से जूझना पड़ेगा।

error: Content is protected !!
Letest
दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना... अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ...