रायगढ़

पति ने की थी पत्नी की गला घोंटकर हत्या…मायके वालों ने जताया था संदेह, पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार,

रमेश राजपूत

रायगढ़ – धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम रूपुंगा में पांच दिन पहले हुई महिला की मौत के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए उसके पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी पति ने पत्नी की हत्या के बाद उसे छाती दर्द से हुई सामान्य मौत बताकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मायके पक्ष की शंका ने मामले की सच्चाई सामने ला दी। घटना 5 अप्रैल की है, जब 28 वर्षीय गिरिजा डनसेना की मौत की सूचना उसके पति गंगाधर डनसेना 23 वर्ष ने धरमजयगढ़ थाना में दी थी। प्रारंभिक रिपोर्ट में उसने बताया कि गिरिजा की मौत छाती दर्द से हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया, लेकिन मृतका के मायके वालों ने हत्या की आशंका जताई। मामला पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के संज्ञान में आते ही एसडीओपी सिद्धांत तिवारी के निर्देशन में गहराई से जांच शुरू की गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि गिरिजा की मौत गला घोंटने से हुई है। पुलिस ने गंगाधर को संदिग्ध मानते हुए हत्या और सबूत मिटाने के आरोप में अपराध क्रमांक 93/2025, धारा 103(1), 238 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर 12 अप्रैल को गिरफ्तार किया। पूछताछ में गंगाधर ने बताया कि 4 अप्रैल की रात झगड़े के बाद उसने पत्नी की माला से गला घोंटकर हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए माला को घर के पीछे फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी के बयान पर माला को बरामद किया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस कार्रवाई में एएसआई डेविड टोप्पो, प्रधान आरक्षक सुधो भगत, आरक्षक कमलेश्वर राठिया, अलेक्सियुस एक्का और महिला आरक्षक संगीता भगत का विशेष योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Letest
आत्महत्या के लिए उकसाने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार... मानसिक प्रताड़ना से त्रस्त आकर युवक ने जहर का किया थ... बीमा योजना के नाम पर 5 लाख रुपए की धोखाधड़ी...आरोपी रायपुर से गिरफ्तार, एक भारत श्रेष्ठ भारत नारा नहीं बल्कि राष्ट्रीय चेतना:- सतीशचंद्र दुबे ट्रक चोरी के 3 साल से फरार आरोपी को रतनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार...4 आरोपी पूर्व में जा चुके है जेल... बिलासपुर :- प्रधानमंत्री आवास योजना में 6.70 लाख रुपये का फर्जीवाड़ा उजागर...आवास मित्र, पंचायत सचिव... सरकारी स्कूलो में चल रही शिक्षकों की मनमानी....डीईओ ने निरीक्षण में पकड़ी भारी अव्यवस्था, प्राचार्य स... संदिग्ध अवस्था में युवक की पेड़ से लटकी हुई मिली लाश.... मल्हार चौकी पुलिस जुटी जांच में, खोखसा ओवरब्रिज पर चक्काजाम:- विधायक व्यास कश्यप समेत 12 लोगों पर FIR दर्ज कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजन की समस्याएं....त्वरित निराकरण के दिए निर्देश सड़क पर पशुओं के कारण हुआ हादसा तो मालिक को भी सह आरोपी बनाया जाएगा...खुले में मवेशी छोड़े तो देना हो...