महासमुंद

गाँजा तस्करी :- उड़ीसा से गाँजा लेकर रायपुर की ओर आ रहे 2 आरोपी गिरफ्तार… कार से 50 किलोग्राम गाँजा जब्त

रमेश राजपूत

महासमुंद – जिले की बसना और साइबर सेल में एक बार फिर 2 गाँजा तस्करों को पकड़ा है, जिनकी कार से 50 किलोग्राम गाँजा बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेंद्र सिंह द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री एवं अवैध गाँजा तस्करी एवं बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया हैं, जिस क्रम में 6/8/23 को मुखबीर से सूचना मिली कि कार क्रमांक CG17KK5397 मेंं आरोपी उड़ीसा तरफ से अवैध गांजा तस्करी कर रायपुर तरफ बिक्री करने जा रहे हैं, जहाँ नाकेबंदी कर कार क्रमांक सीजी 17 के के 5397 को रोक कर चेक किया गया और पूछताछ पर संदेहियो द्वारा अपना नाम धनु मंडावी पिता लखन उम्र 38 वर्ष निवासी आजाद चौक जिला बलौदा बाजार और सैयद अशफाक पिता सैयद यूसुफ उम्र 44 वर्ष निवासी यदुनंदन नगर थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर का होना बताएं आरोपियों के कब्जे से 50 पैकेट कुल 50 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया,जिनके खिलाफ बसना में धारा 20b एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया और आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। संपूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेंद्र सिंह के दिशा निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव के कुशल मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी सरायपाली अभिषेक केसरी के नेतृत्व में साइबर सेल प्रभारी नसीमुद्दीन. आर -छत्रपाल और थाना बसना से निरीक्षक शिवानंद तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक रनसाय मिरी प्रधान आर ललित पटेल मानो यादव आरक्षक नरेश बरिहा वीरेंद्र साहू की सराहनीय भूमिका रही

error: Content is protected !!
Letest
जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश, बस की टक्कर से दो युवक गंभीर रूप से घायल...होली की खुशियां हुई फीकी, पथरिया मोड़ के पास हुई दुर्घटना, विधायक लहरिया ने आदिम जाति कल्याण विभाग के अनुदान मांगों के चर्चा में लिया हिस्सा, जर्जर छात्रावासों... शासकीय कार्यालयों में बायोमेट्रिक मशीन से होगी हाजरी....उपस्थिति के आधार पर वेतन जारी करने के निर्दे...