
जुगनू तंबोली

रतनपुर – थाना अंतर्गत ग्राम नेवसा निवासी अविनाश उर्फ कल्लू धीवर पिता अर्जुन धीवर उम्र 19 वर्ष की ट्रैक्टर के इंजन में दबने से मौत हो गई है।
मृतक अविनाश धीवर अपने साथी रमेश साहू के साथ रेत निकालने के लिए नदी गये हुये थे। ट्रेक्टर को अविनाश धीवर चला रहा था।

ट्रेक्टर में रेत को लोड कर नदी के पास ही ट्रेक्टर को पीछे करते समय इंजन का छोटा चक्का गड्ढे में फिसल गया जिससे ट्रेक्टर गड्ढे में गिर गया और चालक अविनाश धीवर ट्रेक्टर इंजन में दब गया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी है। घटना की सूचना पर रतनपुर पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।