कोरबा

पत्नी से अवैध संबंध की शंका पर युवक की बेरहमी से हत्या….सूजे से सीने में किये 60 वार फिर हथौड़े से फोड़ दिया सिर, हत्यारों ने ही फोन कर दी जीजा को साले की हत्या की जानकारी

रमेश राजपूत

कोरबा – अपनी पत्नी से अवैध संबंध की आशंका पर एक आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर युवक की बेरहमी से हत्या कर दी है, घटना के बाद पुलिस हत्यारो की सरगर्मी से तलाश कर रही थी, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पत्नी से अवैध संबंध के शक में 25 साल के शुभम साहू उर्फ सूरज भान के सीने पर सूजा से करीब 60 बार वार कर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपी प्रभाकर और रिक्की यादव को गिरफ्तार किया है। घटना सीएसईबी थाना क्षेत्र में 15 अक्टूबर की है। मृतक शुभम साहू ढोढ़ी पारा स्थित भैंस खटाल का रहने वाला था। आरोपी प्रभाकर से पूछताछ में पता चला है कि शुभम साहू के साथ उसकी पत्नी का अवैध संबंध होने का शक था। जिसके चलते उससे आपसी रंजिश रखता था।

रविवार की रात आरोपी प्रभाकर ने अपने साथी रिक्की यादव के साथ मिलकर शुभम की हत्या की साजिश रची। मेडिकल से घर लौट रहे शुभम को रात लगभग 1 बजे आता देख दोनों आरोपी उसे अपने साथ नहर के पास ले गए और विवाद करने लगे। इसके बाद बोरा सिलने वाले सूजा से शुभम के छाती पर एक के बाद एक 50 से 60 बार वार किया गया। इससे भी आरोपियों का मन नहीं भरा तो हथौड़े से उसका सिर फोड़ दिया। जिससे शुभम की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपियों ने उसके जीजा को फोन कर शुभम की हत्या करने की बात बताई। कहा कि उसने शुभम की हत्या कर दी है। आकर नहर किनारे देख लो। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचकर उसे जिला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक शुभम उर्फ सूरज भान सक्ती जिले के डभरा इलाके के चांटीपाली गांव का रहने वाला था। वह ढोढ़ी पारा में अपने जीजा दीनदयाल के घर पर पिछले 3 साल से रहकर बिजली फिटिंग का काम करता था। सीएसईबी चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि हत्या के बाद युवक के परिजनों में भारी आक्रोश था। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी। लगातार पताजासी के बाद दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

error: Content is protected !!
Letest
दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना... अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ...