रतनपुर

कब्बड्डी प्रीमियर लीग चैम्पियन ट्राफी का शुभारंभ 16 को…टूर्नामेंट को लेकर तैयारियां पूरी

जुगनू तंबोली

रतनपुर – छ ग कब्बड्डी प्रीमियर लीग महिला वर्ग चैम्पियन ट्राफी के आयोजन की मेजबानी की जिम्मेदारी जय महामाया खेल समिति रतनपुर को दिया गया है। यह एक फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट है जिसमे छ ग प्रदेश से कब्बड्डी खिलाड़ियो का ओपन रूप से ट्रायल लेकर चयन किया जाता है। पुरे प्रदेश भर के खिलाडिय़ों को चयन कर महिला प्रो कब्बड्डी के लिए सिर्फ 6 टीम निर्धारीत करते है । जिसमे प्रीमियर लीग के तहत चयनित टीमों का एक दूसरे से टकराते है।

और लीग मैच को कवर करते हुए अंको के आधार पर सेमीफाइनल एवम फाइनल में पहुंचते है। जिसमे विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार 51000 रूपए नकद एवम ट्रॉफी, उपविजेता टीम को द्वितीय पुरस्कार 31000 रूपए नकद एवम ट्रॉफी दिया जाएगा। साथ ही तृतीय पुरस्कार 21000 रूपए नकद एवम ट्रॉफी, चतुर्थ पुरस्कार 15000 रूपए नकद एवम ट्रॉफी, मेन ऑफ द टूर्नामेंट पुरस्कार 7000 रूपए नकद एवम ट्रॉफी, मेन ऑफ मैच पुरस्कार 5000 रूपए नकद एवम ट्रॉफी तथा प्रत्येक मैच में 500 नक़द एवम लेफ्ट कॉर्नर 3000रूपए नकद, राइट कार्नर 3000रूपए नकद ,

लेफ्ट कव्हर 3000, राइट कव्हर 3000 को पुरस्कृत किया जाएगा। इसे सफल बनाने हेतु रतनपुर में बैठक रखा गया जिसमे जय महामाया खेल समिति के सदस्य, रतनपुर प्रेस क्लब के सदस्य, मित्र मण्डल गणेश उत्सव समिति के सदस्य एवम कोटा ब्लॉक कब्बड्डी संघ के सदस्य उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Letest
सिरगिट्टी:- नयापारा में युवक की मिली संदिग्ध लाश...मारपीट कर हत्या की आशंका, पांच नामजद समेत कई आरोप... बिलासपुर: शहर में नहीं थम रहे चाकूबाजी के मामले....तालापारा में युवक पर चाकू से हमला, बिलासपुर:- स्कूटी में मोटरसायकल का नंबर लगाकर नियमों की उड़ाई धज्जियां... आरोपी पर धोखाधड़ी का मामला... सिम्स में पहली बार आँखों के तिरछेपन और झुकी पलक का सफल ऑपरेशन....मरीज के चेहरे पर लौटी विश्वास की चम... दर्दनाक सड़क हादसा: रायगढ़ में एंबुलेंस ने बोलेरो को मारी टक्कर, मल्हार निवासी शिवा सिंह की मौके पर ... कोटा:- कुएँ की सफाई के दौरान दर्दनाक हादसा...डूबने से 2 सगे भाइयों की मौत, ऑक्सीजन नही मिलने की आशंक... मस्तूरी:- पुरानी रंजिश में भतीजे पर धारदार रांपा से जानलेवा हमला...आरोपी चाचा गिरफ्तार तखतपुर में चक्का जाम कर केंद्रीय राज्य मंत्री का काफिला रोका....12 ग्रामीण गिरफ्तार, जर्जर सड़क को ले... बिलासपुर:- सूदखोर के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई.....आरोपी से 19 मोटरसायकल जब्त, बोरवेल खनन से हटाया गया प्रतिबंध...जल स्तर गिरने पर जिला प्रशासन ने लगाई थी रोक,