जांजगीर चाँपा

देशी कट्टा लेकर प्रेमिका से मिलने पहुँचा था युवक….देर रात चढ़ा पुलिस पेट्रोलिंग के हत्थे, क्या थी कहानी?

भुवनेश्वर बंजारे

जांजगीर– कट्टा लेकर अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचे आशिक को नवागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके कब्जे से एक देशी कट्टा और जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार नवागढ़ पुलिस की रात्रि गश्त की टीम शनिवार देर रात थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी। तभी ग्राम मिसदा के पास रात्रि करीबन 3.30 बजे के आस पास गस्त के दौरान मिसदा मेन रोड किनारे एक संदिग्ध व्यक्ति बलेनो कार को खड़ा किया हुआ था।

जिसे संदेह के आधार पर पुलिस पूछताछ कर कार क्रमांक Cg -04-PA- 9622 कि तलाशी ली गई। जिसमे पुलिस को ड्रायवर सीट के पास एक स्नेकर का पैकेट खुला हुवा था जिसे चेक करने पर उसके अंदर एक देशी कट्टा और माचिस के डिब्बा के अंदर एक जिंदा कारतूस मिला। जब गाड़ी में बैठे सिलतरा निवासी गुलशन उर्फ दीपांशु वर्मा से इसकी जानकारी मांगी गई तो उसने कोई भी उचित जवाब नही दिया। बस पुलिस को आरोपी ने यही बताया कि वह रायपुर से थाना नवागढ़ क्षेत्र की अपनी प्रेमिका से मिलने आया था। पूर्व में आरोपी की प्रेमिका रायपुर सिलतरा में काम करती थी उसी समय परिचय होना बताया जो अभी सिलतरा से काम छोड़कर वापस आ जाने पर उससे मिलने आया था।

इधर मामले में नवागढ़ पुलिस ने आरोपी के पास देशी कट्टे और कारतूस के वैध दस्तावेज नहीं होने पर उसे जब्त कर आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी नवागढ़, एस आई रमेश एक्का, प्र.आर. मथुरा प्रसाद केशी, जनक राम कश्यप, अनिल कुरे, बलराम यादव का सराहनीय योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Letest
एक भारत श्रेष्ठ भारत नारा नहीं बल्कि राष्ट्रीय चेतना:- सतीशचंद्र दुबे ट्रक चोरी के 3 साल से फरार आरोपी को रतनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार...4 आरोपी पूर्व में जा चुके है जेल... बिलासपुर :- प्रधानमंत्री आवास योजना में 6.70 लाख रुपये का फर्जीवाड़ा उजागर...आवास मित्र, पंचायत सचिव... सरकारी स्कूलो में चल रही शिक्षकों की मनमानी....डीईओ ने निरीक्षण में पकड़ी भारी अव्यवस्था, प्राचार्य स... संदिग्ध अवस्था में युवक की पेड़ से लटकी हुई मिली लाश.... मल्हार चौकी पुलिस जुटी जांच में, खोखसा ओवरब्रिज पर चक्काजाम:- विधायक व्यास कश्यप समेत 12 लोगों पर FIR दर्ज कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजन की समस्याएं....त्वरित निराकरण के दिए निर्देश सड़क पर पशुओं के कारण हुआ हादसा तो मालिक को भी सह आरोपी बनाया जाएगा...खुले में मवेशी छोड़े तो देना हो... अवैध प्लाटिंग की रजिस्ट्री पर लगा प्रतिबंध....कलेक्टर ने बैठक में की फ्लैगशीप योजनाओं की समीक्षा, मुंगेली:- कुसुम स्मेल्टर्स प्लांट में फिर हादसा... कूलिंग टंकी में गिरने से एक श्रमिक की मौत,