
भुवनेश्वर बंजारे
जांजगीर – आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने वाले 03 आरोपियों को चाम्पा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार कुरदा निवासी कैलाश पटेल ने 26 अक्टूबर 2022 को अपने घर में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया था। मामले में चांपा पुलिस जांच कर रही थी। तभी पता चला कि मृतक के साथ घटना के एक दिन पहले गांव के रामगोपाल पटेल, सोनकमल एवम नीलकमल के द्वारा अश्लील गाली गलौच कर तुम चोर हो चोरी करते हो कहकर धक्का मुक्की किए थे।
साथ ही दूसरे दिन फटाका फोड़ कर हो हल्ला किए जिससे मृतक कैलाश पटेल ने आरोपियों के यह कृत्य से तंग आकर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। जिसपर पुलिस ने रामगोपाल पटेल, सोनकमल और नीलकमल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरी. बी एस डहरिया , प्रधान आरक्षक प्रकाश राठौर आर. डिकेस्वर साहू,आकाश कलीसिया, पदामराज सिंह एवम थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।