रतनपुर

बस और माजदा में टक्कर, 2 की मौके पर मौत, कई घायल…..सभी को पहुँचाया गया अस्पताल

रतनपुर जुगनू तंबोली

रतनपुर– शनिवार को पेंड्रा मार्ग में दर्दनाक सड़क हादसे ने एक पूरे परिवार को बिखेर कर रख दिया। शनिवार दोपहर करीब 2.30 बजे रतनपुर पेंड्रा मार्ग पर बस और माजदा के बीच हुए इस जबरदस्त भिड़ंत में माजदा चालक सहित एक अन्य की मौत हो गई। जबकि चालक के साथी की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। तो वही यात्री बस में सवार यात्रियों को भी बड़ी संख्या में चोटे आई है।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर रतनपुर से पेंड्रा जाने वाले सड़क मार्ग पर केंदा छतौना के पास बिलासपुर की तरफ से आ रही जयसवाल सर्विस की बस केंदा की ओर से आ रही माजदा में टक्कर हो गई। आमने सामने हुई इस भिड़न्त में माजदा का सामने कैबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। तो वही जयसवाल सर्विस की लाल बस पलट गई। जिससे करीब डेढ़ दर्जन यात्रियों को गंभीर चोटें आई है।

घटना के तुंरत बाद 112 कि मदद से सभी घायलों को स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर लाया गया। जहाँ इस हादसे में मानिकपुर केंदा निवासी माजदा चालक रज्जू टेकाम,अमोल सिंह मरकाम को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। तो वही मानिकपुर केंदा निवासी सूरज सिंह टेकाम की हालत गंभीर बनी हुई है।

बताया जा रहा है की माजदा वाहन स्वामी व चालक रज्जू टेकाम अपने परिवार के साथ किसी काम से अपने गांव मानिकपुर केंदा से बिलासपुर की ओर जा रहा था। इसी बीच इस सड़क हादसे ने रज्जू टेकाम के भरे पूरे परिवार को अस्त व्यस्त कर दिया।

घायलों को देखने पहुँचे मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी ..

पेंड्रा मार्ग में दर्दनाक सड़क हादसे की सूचना मिलते ही शनिवार शाम बिलासपुर मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रमोद महाजन रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे। जहाँ उन्होंने एक्सीडेंट में सभी घायलों को कुशलता की जांच की। वही उन्होंने कुछ गंभीर मरीजो का खुद भी जांच की।

error: Content is protected !!
Letest
जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश, बस की टक्कर से दो युवक गंभीर रूप से घायल...होली की खुशियां हुई फीकी, पथरिया मोड़ के पास हुई दुर्घटना, विधायक लहरिया ने आदिम जाति कल्याण विभाग के अनुदान मांगों के चर्चा में लिया हिस्सा, जर्जर छात्रावासों... शासकीय कार्यालयों में बायोमेट्रिक मशीन से होगी हाजरी....उपस्थिति के आधार पर वेतन जारी करने के निर्दे...