मल्हार

विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगों ने ली भाजपा की सदस्यता….निरंतर जारी रहेगी सदस्यता

उदय सिंह

मस्तूरी – ग्राम पंचायत विद्याडीह (टाँगर) में भारतीय जनता पार्टी एवं डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी उपनेता प्रतिपक्ष, पूर्व मंत्री, विधायक विधानसभा क्षेत्र मस्तुरी की नीति रीति, कुशल नेतृत्व पर विश्वास व्यक्त करते हुये ग्राम पंचायत विधाडीह (टाँगर) उपसरपंच सविता भार्गव सहित 57 ग्रामीणों ( ग्राम विद्याडीह से 45, ग्राम केंवटाडीह से 12 ) व्यक्तियों को श्री बांधी के द्वारा माला पहनाकर, तिलक लगाकर विधिवत भारतीय जनता पार्टी का प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कराया गया।

डॉ बांधी ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्राम विधाडीह (टाँगर) की प्रत्येक व्यक्ति के सुख दुख में हमेशा साथ रहूंगा एवं शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की अपील उपस्थित जन समुदाय से किये, डॉ. बांधी के द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से ग्राम विद्याडीह (टाँगर) एवं ग्राम भुरकुंडा में 2-2 नग सिलाई मशीन का भी वितरण किया गया

एवं जरूरत मंद व्यक्तियों को राशनकार्ड का भी वितरण किया गया, ग्राम के वरिष्ठ बुजुर्गों को श्रीफल, फूल माला से स्वागत किया गया, डॉ. बांधी के स्वागत के लिये कार्यकर्ता गण ग्राम भरारी से बड़ी संख्या में मोटर साइकिल रैली के साथ आगे-आगे चल रहे थे । उक्त कार्यक्रम में विजय अंचल मंडल अध्यक्ष मस्तुरी, द्वारिका टण्डन विधायक प्रतिनिधि, अरविंद साहू भाजयुमो अध्यक्ष, अशोक दिनकर, जनपद सदस्य,रामप्रसाद भार्गव, शांति सांडिल्य अध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा,

मनसुख साहू, भरारी सरपंच प्रतिनिधि हृदय पैकरा, कमल कैवर्त, इवगेश पटेल, हरगोविंद माहेश्वरी, नंदकुमार पटेल, दयाराम, मुकेश, राजू पांडे, प्रकाश ठाकुर, सूर्या प्रकाश, मानिकपुरी, उमेंद यादव, साधराम टंडन, मदन भार्गव, चित राम, रामफल, साधराम दिनकर, राम सिंह, जगदीश भार्गव सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मिस्टर इंडिया, महादेव, चंद्रप्रकाश, अजय, कमलेश , संतोष, समय, त्रिलोक, भैया लाल, अश्वनी, दिनेश यादव, लखन, संजय जोशी, एवं उनका टीम के द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाया गया।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार