बिलासपुर

चाइल्ड पोर्नोग्राफी मोबाईल से अपलोड और शेयर करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार… दिल्ली एनसीआरबी ने की थी रिपोर्ट

रमेश राजपूत

बिलासपुर – मोबाईल से चाइल्ड पोर्नोग्राफी अपलोड और शेयर करने वाले एक आरोपी को कोनी पुलिस ने दिल्ली एनसीआरबी की रिपोर्ट के बाद गिरफ्तार कर लिया है, जिसके खिलाफ आई.टी.एक्ट और पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। मिली जानकारी के अनुसारदिल्ली एन.सी.आर.बी. से प्राप्त साइबर टीप लाईन रिपोर्ट के संबंध में आरोपी द्वारा अपने मोबाइल नंबर से दिनांक 21.01.2022 को 9.47 बजे फेसबुक के माध्यम से महिलाओं व बच्चों से संबंधित अश्लील विडियो लोड कर अन्य व्यक्ति को शेयर कर दिया किया गया था, उक्त साईबर टीप लाईन एन.सी.आर.बी. दिल्ली से प्राप्त होने पर थाना कोनी में 67 बी आई.टी. एक्ट एवं पाक्सो एक्ट की धारा 14 के तहत अपराध धारा पंजीबद्ध कर उक्त रजिस्टर्ड सिम धारक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि मोबाइल सिम को आरोपी अमित कुमार डहरिया पिता स्व.हरप्रसाद डहरिया उम्र 24 साल निवासी ग्राम रमतला के द्वारा पिछले दो साल से अपने मोबाइल हैंडसेट रियलमी कंपनी में उपयोग कर रहा है, जो उक्त अपराध घटित करना स्वीकार किया, जिससे मोबाईल को जप्त कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोनी निरीक्षक गोपाल सतपथी सउनि भरतराठौर आरक्षक महादेव कुजूर, सूरज कुर्रे, रामायण सिह, विनित कोशले, जितेंद्र मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा।

एनसीआरबी रख रही ऐसी गतिविधियों पर नजर…पुलिस ने भी किया अलर्ट

इंटरनेट और मोबाईल सेवाओ का दुरूपयोग करने वालो पर पुलिस लगातार नजर बनाए हुए है, वही एनसीआरबी साइबर क्राइम के ऐसे मामलों की कड़ी निगरानी कर रही है, लिहाज़ा कोई भी इस तरह के अपराध में संलिप्त होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। मामले में जिला पुलिस बिलासपुर ने भी अपील की है कि किसी भी पोर्नसाइट पर जाकर महिला व बच्चो से संबंधित कोई भी पोर्न विडियो न देखे न ही किसी भी सोशल मिडिया पर उक्त अश्लील विडियो को शेयर करें।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल, जर्जर सड़क पर गुणवत्ताहीन मरम्मत...लापरवाही पर लोक निर्माण विभाग की सख्त कार्रवाई, उप अभियंता सस्पेंड... रेलवे स्टेशन के पास आटो ड्राइवर की गुंडागर्दी… विरोध करने पर छात्र पर धारदार हथियार से हमला सहकारी समितियों में विधायक प्रतिनिधि किये गए नियुक्त...मदन कहरा को मिली रतनपुर सेवा सहकारी समिति की ...