छत्तीसगढ़बिलासपुर

भगवान परशुराम जयंती की पूर्व संध्या पर निकली बाइक रैली, विप्र शक्ति का प्रदर्शन, कल अक्षय तृतीया

अक्षय तृतीया पर जहां बड़ी संख्या में विवाह कार्यक्रम संपन्न होंगे, वही बच्चे गुड्डे गुड़ियों का विवाह रचाएंगे। सोमवार को बाजारों में इसकी तैयारी नजर आई और लोगों ने बढ़-चढ़कर खरीदारी की

ठा. उदय सिंह

अक्षय तृतीया और भगवान परशुराम जयंती की पूर्व संध्या पर बिलासपुर में दो स्थानों से बाइक रैली निकाली गई । ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय युवा संगठन और आदित्य वाहिनी द्वारा सीएमडी कॉलेज मैदान से निकली बाइक रैली में बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे भी शामिल हुए वहीं सरकंडा मुक्तिधाम से भी बाइक रैली निकाली गई और शहर में भगवा रंग छा गया । अक्षय तृतीया का पर्व मंगलवार को मनाया जाएगा। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन सभी कार्यों का अक्षय फल मिलता है। वैशाख महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया को अक्षय तृतीया मनाया जाता है और इस स्वयं सिद्ध मुहूर्त योग में विवाह समेत तमाम मांगलिक कार्य किए जाते हैं ।लोग गृह प्रवेश ,वस्त्र आभूषणों की खरीदारी ,घर ,मकान ,वाहन की खरीदारी इस दिन बड़ी संख्या में करते हैं ।

इस दिन किया गया जप ,तप ,हवन ,दान भी अक्षय हो जाता है, इसीलिए लोग इस दिन दान, पुण्य करना परम शुभ कार्य मानते हैं। आमतौर पर अक्षय तृतीया पर जल से भरे घड़े, कुल्हड़, सकोरे पंखे, खड़ाऊ छाता, चावल नमक घी खरबूजा ककड़ी चीनी साग, इमली सत्तू आदी गर्मी में लाभकारी वस्तुओं का दान किया जाता है माना जाता है कि दान में दी गई चीजें स्वर्ग में या अगले जन्म में प्राप्त होगी अक्षय तृतीया पर लक्ष्मी नारायण की पूजा भी की जाती है अक्षय तृतीया पर जहां बड़ी संख्या में विवाह कार्यक्रम संपन्न होंगे, वही बच्चे गुड्डे गुड़ियों का विवाह रचाएंगे। सोमवार को बाजारों में इसकी तैयारी नजर आई और लोगों ने बढ़-चढ़कर खरीदारी की।

error: Content is protected !!
Letest
अवैध रेत खनन पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई..... पाँच ट्रैक्टर-ट्रॉलियाँ जब्त दिल दहला देने वाला हत्याकांड.... प्रेम प्रसंग, पारिवारिक साजिश और पत्नी के साथ 3 साल के मासूम की निर... भाजपा नेता अक्षय गर्ग की हत्या की रची गई थी साज़िश... एक बार हुई चूक, दूसरी बार मे उतारा मौत के घाट, ... जांजगीर-चांपा पुलिस ने अंतरजिला केबल तार चोरी गिरोह का किया भंडाफोड़....11 आरोपी गिरफ्तार अवैध रूप से फ्लाई ऐश डंपिंग का खुलासा, 6 करोड़ की संपत्ति जब्त...पर्यावरण को क्षति पहुँचाने का मामला पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 115 शहरों में अटल परिसरों का होगा लोकार्प... बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि...