बिलासपुर

समर्पण दिवस के रूप में बनाया गया वेलेंटाइन डे, रक्तदान के लिए किया गया प्रेरित….

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – संसार मे रक्त का कोई विकल्प नही होता है और रक्त की जरुरत मानव के रक्त द्वारा ही पूरी की जा सकती है। इसके बाद भी क्षेत्र के एक बड़े समुदाय रक्तदान से परहेज़ करता है। तो वही दूसरी ओर शहर में कुछ ऐसी सोसाइटी है। जो हर विशेष दिन को थैलीसीमिया पीड़ितों के लिए जीते है। हम बात कर रहे है, जज्बा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी की। जो सतत रूप से रक्तदान को लेकर प्रयासरत्त रहती है। इसी कड़ी में विगत वर्षों की तरहा ही वेलेंटाइन डे को जज्बा और उनकी पूरी टीम ने समर्पण दिवस के रूप में सेलिब्रेट किया। दरसअल ख़्वाब इंडिया बिलासपुर, जयश्री फाउंडेशन बिलासपुर और जज़्बा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में इस वर्ष भी एकता ब्लड बैंक में वेलेंटाइन डे पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। जहाँ आने वाले रक्तदाताओं को ना सिर्फ रक्तदान के प्रति जागरूक किया गया,बल्कि अन्य लोगो को इस दिशा में प्रेरित करने भी कहा गया,ताकि लोग अपने खून का दान कर किसी को जिंदगी और मौत के बीच झूलते से उबर सके। अक्सर देखा जाता है कि इस तरह के आयोजनों में युवतियां कम रुचि दिखाते है,लेकिन 14 फरवरी के दिन आयोजित हुए रक्तदान शिविर में युवक और युवतियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया। जिससे एक दिवसीय इस शिविर में करीब 100 यूनिट ब्लड एकत्रित किए गए।

वेलेंटाइन डे पर रक्तदाताओं का उपहार के साथ गुलाब देकर किया गया स्वागत..

ब्लड कैम्प में आने वाले रक्तदाताओं को जज्बा ने विभिन्न माध्यमो से सम्मानित किया। शिविर में आने वाले रक्तदाताओं को गुलाब का फूल देकर स्वागत किया तो उन्होंने उनके इस नेक काम को लेकर चॉकलेट पैकेट, प्रमाण पत्र भी दिया गया।

थैलीसीमिया पीड़ित बच्चो के लिए संजीवनी के रूप में काम कर रही जज्बा की टीम..

जज्बा वेलफेयर सोसायटी थैलेसीमिया से पीड़ित ऐसे बच्चों की मदद करती है,जिन्हें यदि समय पर रक्त नही मिल पाए तो शायद उनकी जान पर भी बन आये।ऐसे में जज्बा की टीम समय समय पर रक्तदान शिविर के माध्यम से बहुत ही अच्छा कदम उठती है,ताकि इन बच्चों को नई जिंदगी प्रदान की जा सके। जो निश्चित ही किसी संजीवनी से कम नही।

जज्बा के 13 सालो की कड़ी मेहनत के बाद अब रक्तदान को लेकर फैली भ्रांति हो रही बेअसर..

‘रक्तदान करें, अच्छा लगता है।’ रक्तदान को लेकर यह विचार अक्सर हमारे मन में आता है। कुछ लोग इसके महत्व को समझते हुए समय-समय पर रक्तदान करते भी हैं लेकिन कई लोग इसकी इच्छा होते हुए भी रक्तदान नहीं कर पाते। वजह, इससे जुड़ी भ्रांतियां जो भले ही वास्तविकता में निराधार हों पर हमारे मन में इस तरह घर कर जाती हैं कि हम इस नेक काम में चाहकर भी शरीक होने से कतराते हैं। जिसके मद्देनजर जज्बा वेलफेयर सोसायटी विगत 13 सालो से रक्तदान को लेकर लोगो को जागरूक कर रही है। बिलासपुर में इसके परिणाम की बात करे तो जज्बा वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक संजय मतलानी ने जानकारी देते हुए बताया कि अब रक्तदान को लेकर भ्रांतियां निरर्थक ही साबित हो रही है। क्योंकि वर्तमान में होने वाले रक्तदान शिविर में नए रक्तदाता बेझिजक पहुँच रहे है। जिसका सकारत्मक असर शहर के शासकीय हॉस्पिटल और ब्लड बैंक में देखा जा सकता है।
error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार