
उदय सिंह
पचपेड़ी- पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम मानिकचौरी भटचौरा रोड के पास कुछ लोग कृषि योग्य पशुओ को कुरता पूर्वक ट्रक कमांक सीजी 15 सी वाई 6391 में भरकर बुचड़खाना ले जाने के फिराक में है, सूचना पर रेड कार्यवाही की गई जिसमें उक्त आरोपी
मोहम्मद गुलशेर पिता ताहिर हसन व फिरोज खान पिता शेख गुलफाम के कब्जे से ट्रक क्रमांक सीजी 15 सी वाई 8391 , 40 नग बछड़ा व 03 नग मो.सा. मिला जिसे जप्त किया गया,
उक्त मवेशियो में एक बछडा मृत मिला जिसका शव परीक्षण कराया गया । उक्त आरोपियो को रिमाण्ड पर भेजा गया ।