
रमेश राजपूत
बिलासपुर- निर्दलीय पार्षद संध्या तिवारी ने शनिवार को महामंत्री अटल श्रीवास्तव के नेतृत्व में सीएम और पीसीसी चीफ से मुलाकात कर कांग्रेस को समर्थन दिया दे दिया, इसके साथ ही संध्या तिवारी कांग्रेस में लौट गई। चुनाव से पहले संध्या तिवारी ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था, प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस्तीफे को नामंजूर किया है हालांकि जिला कमेटी ने पहले इस्तीफे को मंजूर कर लिया था। गौरतलब है कि बिलासपुर नगर निगम चुनाव में 35 वार्डों में कांग्रेस के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की,
वहीं 30 वार्डों में भाजपा के प्रत्याशियों ने और 5 वार्डों में निर्दलीयों ने जीत हासिल की थी। इन पांच निर्दलीयों में से एक पार्षद संध्या तिवारी के कांग्रेस में लौटने से आंकड़ा कांग्रेस के पक्ष में आ गया है। हालांकि की पूर्व में ही इसका अनुमान लगा लिया गया था कि कांग्रेस की ही बिलासपुर नगर निगम में नगर सरकार बनेगी, क्योकि निर्दलीय पार्षदों में से 3 कांग्रेस के ही बागी प्रत्याशी है, जिन्हें पार्टी ने टिकट नही दिया था।