जांजगीर चाँपा

शराबी बेटे की हरकतों से तंग आकर माँ ने ही कि बेटे की हत्या….मारपीट और तोड़फोड़ कर रहे युवक के सिर पर कुल्हाड़ी से किया हमला

रमेश राजपूत

जांजगीर चाम्पा – शराबी बेटे की हरकतों से तंग आकर एक माँ ने अपनी ही संतान को मौत के घाट उतार दिया है, मिली जानकारी के अनुसार जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र से सामने आई इस घटना में 22 अप्रैल की 12 बजे के लगभग मृतक सुनिल कुमार सूर्यवंशी पिता स्व शिवचरण सूर्यवंशी उम्र 26 वर्ष निवासी महंत थाना नवागढ़ द्वारा हमेशा की तरह शराब पीकर घर में अपनी मां को पैसा नही देती हो, सौतेला व्यवहार करती हो मोटर सायकल चलाने नही दे रही हो कहकर घर के मोटर सायकल व टीवी को तोडफोड कर अपनी मां को मारपीट कर रहा था। जिससे तंग आकर आरोपी मां द्वारा गुस्से में आकर अपने बेटे सुनिल कुमार सूर्यवंशी को टांगी से सिर को मारकर प्राण घातक हमला कर दिया जिससे सुनिल कुमार सूर्यवंशी गिर गया और मौके पर ही मौत हो गई, मामले में आरोपीया के विरुद्ध थाना नवागढ में धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

हत्या जैसे प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना नवागढ़ पुलिस द्वारा तत्काल घटना स्थल पहुंचकर शव का पंचनामा कार्यवाही कर पोस्ट मार्टम कराया गया। प्रकरण की विवेचना दौरान तत्काल आरोपिया अघन बाई सूर्यवंशी को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जिसके द्वारा घटना घटित करना स्वीकार किया गया, जिससे घटना में प्रयुक्त कुल्हाडी (टांगी) को बरामद कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक सत्यकला रामटेके थाना प्रभारी नवागढ, उपनिरी रमेश एक्का , मप्रआर स्वाती गिरोलकर, आर. श्याम कुमार शांते, रमेश भारद्वाज , संजय टण्डन, रामसरकार मआर चंद्रप्रभा शांते, कारनीकी पटेल मनसै विमला साहू की सराहनीय भूमिका रही है।

error: Content is protected !!
Letest
अवैध धान के खिलाफ छापेमारी...फिर दो दुकानों से 9 लाख कीमती 281 क्विंटल धान जब्त, लगा जुर्माना भी, महापौर और निकाय अध्यक्षों का आरक्षण फिर टला... अब इस दिन पूरी होगी प्रक्रिया, नाबालिग से दैहिक शोषण में सहयोग करने वाला दोस्त गिरफ्तार...मुख्य आरोपी अब भी फरार, निकाय और पंचायतों में आरक्षण प्रकिया अंतिम चरण में, जल्द चुनाव कार्यक्रम घोषित होने की संभावना:- डिप... लोहे की पाईप से पीट पीटकर छोटे भाई की पत्नी को उतारा मौत के घाट, माँ पर भी किया जानलेवा हमला...आरोपी... सड़क पर रास्ता रोककर लूटपाट करने वाले फरार 2 आरोपी गिरफ्तार... पुलिस ने घेराबंदी कर लिया हिरासत में, घरेलू गैस सिलेंडर की कालाबाजारी...शारदा गैस एजेंसी के मालिक और कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज, अवैध धान भंडारण पर टीम ने फिर 5 स्थानों में मारा छापा, 6 लाख रुपए के 164 क्विंटल धान जब्त, पंचायत राज संस्थाओं में आरक्षण की प्रक्रिया 28 दिसम्बर को...कलेक्टर अवनीश शरण ने जारी की सूचना बिलासपुर:- सायबर ठगी का नया मामला... बीमार बच्चे के ईलाज के नाम पर महिला से 25 लाख की ठगी, पुलिस जुट...