मल्हार

दो बाईक में आमने सामने हुई भीषण टक्कर,3 घायल 2 गंभीर सिम्स रिफर…फिर एक बार मल्हार पुलिस की सक्रियता से बची जान

उदय सिंह

मल्हार – मंगलवार रात 8:30 बजे के आसपास सड़क हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, वही दो लोगो को मामूली चोटे आई है। मिली जानकारी के अनुसार मल्हार चौकी क्षेत्र के मल्हार एमडीएम स्कूल के पास रात 8:30 बजे के आसपास मस्तूरी तरफ से अपने घर मल्हार भगवानपाली की ओर आ रही हीरो डीलक्स बाइक क्र. CG 10 BL 1553 में सवार सूरज भारद्वाज पिता पुरषोत्तम भारद्वाज उम्र 18 वर्ष एवं सुरजीत कुमार उम्र 20 वर्ष मल्हार एमडीएम स्कूल के पास पहुंचे ही थे तभी मल्हार की ओर से चकरबेड़ा की ओर जा रही

डीलक्स बाइक क्र. MP 18 MF 49290 में सवार धनेश्वर घृतलहरे और नरगेश बंजारे की बाइक में आमने सामने भिडंत हो गई। जिसमे दोनो बाइक में सवार चारो में से 3 युवकों को चोटें आई, जो बेहाल सड़क पर पड़े हुए थे, आसपास के लोगो ने जिसकी सूचना मल्हार चौकी पुलिस को दी, जिसके बाद तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने 3 युवकों को उठाकर मस्तूरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे,

जहां दो युवकों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बिलासपुर सिम्स रिफर कर दिया गया है। वही मल्हार पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

मल्हार पुलिस की सक्रियता से बची है दो दर्जन से अधिक लोगों की जान

मल्हार पुलिस को जब भी चौकी क्षेत्र में किसी हादसे या घटना की सूचना मिलती है तब तत्काल बिना देरी किए बगैर चौकी में मौजूद पेट्रोलिंग गाड़ी से टीम मौके पर पहुंचती है और घटना, दुर्घटना में घायलो को अस्पताल पहुँचाती, जिन्होंने अब तक दो दर्जन से अधिक लोगो को सही समय में हॉस्पिटल पहुँचाकर घायलों की जान बचाई है।

error: Content is protected !!
Letest
अवकाश के दिनों में भी होगी रजिस्ट्री... सभी जिलों में अपॉइंटमेंट का समय शाम 7 बजे तक बढ़ाया गया, खेत रखवाली करने गया किसान आया करंट की चपेट में हुई मौत....पचपेड़ी थाना क्षेत्र की घटना बिलासपुर पुलिस का नशे के कारोबारियों पर बड़ा प्रहार, 100 किलो गांजे के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, चिटफंड घोटाले में फरार PACL डायरेक्टर गिरफ्तार....42.78 करोड़ रुपए की ठगी का था मामला, कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं...पानी, जमीन कब्जा, स्कूल, अनुकम्पा नियुक्ति सहित मिले... कोटा :- भ्रष्टाचार की शिकायत करने वाली शिक्षिका को मिला न्याय... ज्वाईन करते ही नवपदस्थ बीईओ नरेंद्र... पुलिस ट्रांसफर:- बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों का हुआ तबादला...इस जिले में हुआ फेरबदल, पुरानी रंजिश में युवक पर कैंची से हमला..... सरकण्डा थाना क्षेत्र में हुई घटना, शादी समारोह में कहासुनी के बाद चाकू से हमला....मामला दर्ज बिना सूचना बोर्ड लगाए हो रहा रतनपुर–पेंड्रा नेशनल हाईवे का निर्माण.... हादसों का बढ़ा खतरा