बिलासपुर

3 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म और मौत का मामला….आक्रोशित परिजन और क्षेत्रवासी उतरे सड़क पर, आरोपी को फांसी देने और उसके घर पर बुलडोजर चलाने की मांग

रमेश राजपूत

बिलासपुर – न्यायधानी के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में बीती शाम 3 साल की मासूम से दुष्कर्म और उसकी मौत के मामले में सोमवार दोपहर परिजनों और क्षेत्रवासियों ने आक्रोशित होकर नेहरू चौक में न्याय की मांग करते हुए चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम की सूचना पर तत्काल पुलिस के उच्च अधिकारी सहित टीम मौके पर पहुँच गई और उन्हें समझाईश देने लगी, इस दौरान तहसीलदार अतुल वैष्णव भी मौके पर मौजूद रहे। जहां परिजनों ने पुलिस और प्रशासन के समक्ष न्याय की मांग करते हुए, इस मामले में आरोपी 17 वर्षीय युवक के चाचा के खिलाफ भी अपराध दर्ज करने की मांग की गई

जिसने बच्ची को हॉस्पिटल न ले जाकर शहर में यहाँ वहां घुमा रहा था और मामले को छुपाने की कोशिश कर रहा था, वही उसके घर पर भी बुलडोजर चलाने की मांग की गई, साथ पीड़िता के परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की फरियाद भी लगाई गई है। मामले में घण्टों समझाईश के बाद सभी परिजन और आक्रोशित भीड़ वापस लौटी, जिन्हें एएसपी उमेश कश्यप ने बताया कि आरोपी नाबालिग के चाचा को भी हिरासत में ले लिया गया है, वही तहसीलदार अतुल वैष्णव ने बताया कि जो भी अवैध निर्माण किया गया होगा उसकी जांच कर घर तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी, वही मुआवजे के लिए भी प्रक्रिया पूरी की जायेगी। 

error: Content is protected !!
Letest
दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना... अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ...