रमेश राजपूत
जांजगीर-चांपा – जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र में एक छात्रा ने कक्षा 12वीं में फेल होने के बाद फांसी लगा ली है, इसकी जानकारी सुबह परिजनों को हुई, परिजनों ने जिसकी सूचना पामगढ़ थाना में दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सेंदरी निवासी मृतिका निशा मानिकपुरी शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कुटरा में 12वीं कक्षा में पढ़ाई करती थी। 9 मई को रिजल्ट आने पर वह फिजिक्स और रसायन विज्ञान में फेल हो गई। इस कारण निशा मानिकपुरी बहुत हताश हो गई, जिसकी वजह से देर रात उसने अपने कमरे में लगे पंखे से कपड़े का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।
हताशा को न होने दे हावी…करें नई तैयारी
परीक्षा परिणाम हमारे अपने मूल्यांकन का नतीज़ा होता है, जिसे आसानी से कुछ लक्ष्य और मेहनत कर बदला जा सकता है, यह बात सभी विद्यार्थियों को समझने की जरूरत है, किसी एक असफलता से निराश होने की ज़रूरत नही है, बावजूद इसके कुछ विद्यार्थी हताशा को हावी होने दे रहे है, निश्चित ही यह क्षति पूरे परिवार के साथ ही समाज की क्षति है,
जिसके लिए पूरे परिवार को अपने बच्चों पर ध्यान देना चाहिए और उनपर अनावश्यक दबाव नही डालना चाहिए साथ ही बच्चों को भी अहसास कराना चाहिए कि पूरे परिवार के लिए वह कितने कीमती है और उनसे पूरा परिवार कितना प्यार और लगाव रखता है।