
जुगनू तंबोली
रतनपुर- कला एवं साहित्य को समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती रतनपुर द्वारा नगर स्तरीय ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया।आनलाईन चित्रकला प्रतियोगिता संयोजिका वर्षा श्रीवास्तव ने परिणामो की घोषणा करते हुए बताया की चित्रकला प्रतियोगिता मे कुल 58 प्रतिभागियों ने अपनी प्रविष्टि दि थी रतनपुर नगर से अलग अलग आयु वर्ग को ध्यान मे रखकर उनके लिए अलग अलग विषय निर्धारित किए गए थे जिनमे नर्सरी से के.जी.वन तक के बच्चों के लिए छाता या गुब्बारा का चित्र बनाना था इस वर्ग के विजेता रहे है
अर्थ कश्यप द्वितीय स्थान सौम्या परधान एवं तृतीय श्रेष्ठ गुप्ता बाल वर्ग में कक्षा प्रथम से पांचवी तक के बच्चे प्राकृतिक दृश्य जैसे तालाब या नदी के किनारे मंदिरों को दिखाते हुए चित्र बना सकते थे इस आयु वर्ग मे प्रथम स्थान कु.आशी डिक्सेना द्वितीय स्थान सर्वज्ञ श्रीवास्तव तृतीय स्थान कु.आव्या दुबे चतुर्थ स्थान सौम्या यादव पंचम स्थान कु.आराध्या कश्यप, किशोर आयु वर्ग में कक्षा छठवीं से आठवीं तक के बच्चो के लिए प्राकृतिक आपदा, समुद्री तूफान, बाढ़ या कोरोना महामारी, विषय तय किया गया था।जिसमे प्रथम स्थान सत्या कच्छप द्वितीय स्थान शेखर कौशिक तृतीय स्थान कु.राशि सिंह बैस चतुर्थ स्थान प्रखर सोनी पंचम स्थान कु.साक्षी कश्यप रहे
युवा वर्ग कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के बच्चों के लिए था जिसमे इस आयु वर्ग के बच्चे स्वच्छ भारत अथवा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर अपने चित्र बना सकते थे युवा वर्ग मे प्रथम स्थान कु.अंजली ताम्रकार, द्वितीय स्थान कु.आकाक्षां सिंह तृतीय स्थान उदय कौशिक चतुर्थ स्थान कु.रश्मि दिवाकर पंचम स्थान कु.नियति गुप्ता रही साथ ही सभी आयु वर्ग के चित्रकारों को ध्यान में रखते हुए उनके लिए भारत का गौरव अभिनंदन अथवा राष्ट्र निर्माण में कलाकार की भूमिका, विषय निर्धारित किया गया था
इस वर्ग की विजेता रही कु.अंकिता पांडेय, द्वितीय स्थान कु.मुस्कान तंबोली तृतीय स्थान कु.स्निग्धा कश्यप चतुर्थ स्थान श्रीमती कविता सोनी एवं पंचम स्थान कु.शालिनी धीवर को प्राप्त हुआ।संस्कार भारती के अध्यक्ष शुकदेव कश्यप ने विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा की यह चित्रकला प्रतियोगिता दो स्तरो में आयोजित थी नगर स्तर में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले चित्रकारो के चित्र राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भेजे गये ऑनलाइन चित्रकला राज्य स्तरीय परिणामो की घोषणा गुरु पूर्णिमा पर 5 जुलाई को कि जायेगी
महामारी कोरोनावायरस के दौर में कलाकारों को उत्साहवर्धन करने की दृष्टि से यह प्रतियोगिता मिल का पत्थर साबित हुई। सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह गुरूपूर्णिमा के अवसर प्रदान किये जायेंगे। चित्रकला प्रतियोगिता को सफल बनाने मे संस्कार भारती के संरक्षक मंडलेश्वर दिव्यकांत दासजी महाराज
अध्यक्ष शुकदेव कश्यप, मंत्री दिनेश पांडेय, कोष प्रमुख मुकेश श्रीवास्तव, साहित्य एवं कला प्रमुख डॉक्टर राजेंद्र कुमार वर्मा, आईटी सेल के प्रमुख पंडित उमेश तिवारी, रविंद्र सोनी पं.आनंद नगरकर श्रीमती ममता श्रीवास्तव का विशेष सहयोग रहा।