मल्हार

जनसहयोग से तालाबों को संवारने का प्रयास… प्रशासन की अपील के बाद भी जनप्रतिनिधियों ने नही दिखाई रुचि, मल्हार नगर पंचायत में जलाशयों की दुर्दशा

हरिशंकर पांडेय

मल्हार – नगर के निस्तारी तालाब की सफाई जनसहयोग से करने की अपील के बाद भी कोई भी जनप्रतिनिधि व आम नागरिक सफाई में शामिल होने नही पहुचे। जिसके बाद नगर पंचायत के कर्मचारियों व सफाई कर्मियों ने कमान सम्हालते हुए तीन घण्टे तक पसीना बहाया। दरअसल नगरीय निकाय क्षेत्रो के तालाबो को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने तथा बारह महीने जलभराव होता रहे इस उद्देश्य से टीएल की बैठक में बिलासपुर कलेक्टर ने निकायों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए इन तालाबो को जनसहयोग से सफाई के साथ गहरीकरण करवा कर जलभराव सुनिश्चित करने कहा था।

जिसके तहत नगर पंचायत मल्हार की सीएमओ किरण पटेल ने सोमवार को मुनादी करवाकर आम लोगो व जनप्रतिनिधियों को मंगलवार की सुबह से पौराणिक महत्व के खैया तालाब की सफाई में सहयोग देने अपील की थी। परन्तु मुनादी कराने व वाट्सअप ग्रुप में मेसेज भेजने के बाद भी एक भी जनप्रतिनिधि नही पहुचे, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि धर्मनगरी मल्हार के पौराणिक व निस्तार के लिए महत्वपूर्ण तालाब के संरक्षण व संवर्धन के लिए वह कितने गम्भीर है।।

पौराणिक महत्व के तालाबो की हो रही दुर्दशा….

तालाबों व सरोवरों की नगरी मल्हार में दिन ब दिन तालाबों पर अतिक्रमण तो ही रहा है साथ ही इन तालाबो की निर्मलता भी साफ सफाई नही होने कूड़े के ढेर में तब्दील भी हो रहा है सबसे ज्यादा बदतर स्थित खैया तालाब का है जहां भयंकर गन्दगी के चलते लोगो का इस तालाब में नहाना भी बंद हो गया है। इस तालाब में नगर की आधी आबादी निस्तारी करती थी जिसमे मछली पालन भी होता था जिससे तालाब साफ सुथरा होता था परंतु वर्तमान में जलकुम्भी व बाहरी कचरे के कारण पूरा तालाब प्रदूषित हो गया है जिसकी भयंकर बदबू से आसपास के रहवासी भी परेशान है।

वर्तमान में यह महत्वपूर्ण तालाब भीषण गर्मी के कारण सुख चुका है जिसको नहर के पानी से भरने कई बार जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई गई परन्तु नतीजा सिफर रहा। अब यहां हालत यह है कि कुछ बचे पानी मे जलकुम्भी व बाहरी कचरे के कारण तालाब के आसपास गन्दगी का ही आलम है जिसके चलते लोगो की निस्तारी भी बाधित हो गई है।

सीएमओ का कहना है कि तालाबो की सफाई या फिर गहरीकरण तथा इन तालाबो का संरक्षण स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ आम नागरिकों के सामने आए बिना संभव नही है और इसी उम्मीद के साथ प्रशासन ने जनसहयोग से तालाब सफाई व गहरीकरण करने की अपील की है।

उन्होंने बताया कि इतने बड़े रकबे वाले खैया तालाब की सफाई एक दिन में या कुछ ही लोगों से नही हो सकती इसलिए नगर में सोमवार को मुनादी कराई गई थी और जनप्रतिनिधियों को भी सूचना दी गई थी।

error: Content is protected !!
Letest
18 वाँ विराट मड़ई मेला "रावत नाच महोत्सव" का 09 दिसंबर को रतनपुर में हो रहा आयोजन....प्रदेश भर से जु... मस्तूरी: हाइवा के सामने बाइक अड़ा ड्राइवर से मारपीट... गाड़ी में तोड़फोड़ कर लूटपाट की वारदात, VIDEO सड़को पर बेखौफ अपराधी:- शहर के सदर बाजार में दिन दहाड़े 3.50 लाख रुपयों की लूट…खरीददारी करने आ... बेलगाम हाइवा ने बाइक सवार को रौंदा...मौके पर हुई मौत, सरकंडा अशोक नगर चौक में हुआ दर्दनाक हादसा, अज्ञात कारणों से 11 वर्षीय मासूम ने लगाई फांसी...,पचपेड़ी थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस जुटी जांच में डिजिटल अरेस्ट :- सहायक शिक्षक से 1.31 लाख रुपए की ठगी...मनी लॉन्ड्रिंग में संलिप्त होने का दिया गया ... काम पर निकले युवक की तालाब में तैरती मिली लाश....परिजन जुटे थे तलाश में, मामला संदिग्ध बिलासपुर जिला पंचायत की गोपनीय सामान्य सभा...मीडिया से बनाई गई दूरी, जनहित के मुद्दों पर ये कैसा पहर... बिलासपुर: स्कूटी सवार युवक ने महिला से की मोबाइल की लूट...सड़को पर बेखौफ अपराधी, धान का अवैध परिवहन...प्रशासन की टीम ने की कार्यवाही, 350 क्विंटल धान जप्त,