रमेश राजपूत
कोटा – थाना क्षेत्र के ग्राम पटैता के कोरीपारा में एक महिला की हत्या की सूचना पुलिस को मिली थी, जिस पर तत्काल थाना प्रभारी रजनीश सिंह द्वारा पुलिस दलबल के साथ मौके पर रवाना होकर घटनास्थल पहुँचे, जहाँ घटनास्थल कोरीपारा में महिला मृत हालत में पड़ी थी। परिजनों से पूछताछ करने पर बताया कि प्रेम यादव उर्फ सलसलहा यादव द्वारा अपनी मां स्व. कुंती बाई पति स्व. मोहन लाल यादव उम्र 60 साल निवासी कोरीपारा से मारपीट कर हत्या कर
जंगल की तरफ भाग जाना बताए जाने पर तत्काल कोटा पुलिस द्वारा जंगल के चारों तरफ घेराबंदी कर जंगल में लगातार 02 घंण्टे तक खोजबीन पतातलाश दौरान पटैता-कोरी जंगल में आरोपी प्रेम यादव ऊर्फ सलसलहा यादव पिता स्वर्गीय मोहन यादव उम्र 34 साल को घटना के 2 घंटे के अंदर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ के दौरान मां कुंती बाई को आरोपी द्वारा दिए 1500 रुपए वापस माँगने पर उसकी माँ कुंती बाई द्वारा राशन ख़रीदने में खर्च कर देने और पैसा नहीं होना बताया,
पैसा नहीं देने पर ईट से वारकर हत्या करना स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने इस बेहतर और प्रभावी कार्यवाही के लिए ज़िले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोटा थाना प्रभारी और स्टाफ़ की सराहना की है ।