
रमेश राजपूत
जांजगीर चाम्पा – जिले के 2 अगल अलग थाना क्षेत्रों में शादी का झांसा देकर शारिरिक शोषण करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार पहला मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र का है जहाँ से नाबालिग लड़की को आरोपी राजा श्रीवास उर्फ राजू 20 वर्ष निवासी अमलीडीह तराईमाल रायगढ़ शादी का झांसा देकर भगा ले गया था,
जिसे पुलिस ने तलाश कर कब्जे से नाबालिग को बरामद किया है वही आरोपी को विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इसी तरह दूसरा मामला शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का है
जहाँ भी पीड़िता को आरोपी हेमलाल कश्यप उम्र 30 वर्ष निवासी कांसा नवागढ़ ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था, जिसे 4 महीने बाद पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।